Saturday, May 2, 2020

फाइनल रिपोर्ट आने से पहले ही पॉजिटिव के कॉलम को 0 किया, आपत्ति ली तो फिर लिखा 1

स्वास्थ्य विभाग बैतूल द्वारा गुरुवार काे जारी हैल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव सैंपल की संख्या शून्य दिखाए जाने पर हेल्थ डायरेक्टोरेट ने इस पर आपत्ति लेते हुए इसे एक पॉजिटिव केस लिखने के लिए सीएमएचओ काे कहा है। स्वास्थ्य अमले त्रुटि मानते हुए कोरोना पॉजिटिव की संख्या जीरो की जगह इसमें बदलाव करके फिर से एक पॉजिटिव कर दिया है। दरअसल, केस की निगेटिव रिपोर्ट आती है तो भी केस दर्ज रहेगा, सिर्फ उसे अलग से स्वस्थ होना लिख दिया जाएगा। इधर, शनिवार काे भैंसदेही के युवक सहित अन्य किसी के सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई, यदि युवक की यह रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे भैंसदेही में उसके घर पर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करके भेज दिया जाएगा। तभी उसे स्वस्थ माना जाएगा। पॉजिटिव आने पर भेजने पर विचार हाेगा। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 8 नए सैंपल भोपाल लैब भेजे।


यह है 0 और 1 की कहानी : भैंसदेही के जाम मोहल्ला निवासी 30 साल के युवक का पहला सैंपल 6 अप्रैल को पॉजिटिव आया था। दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया। पिछले 11 दिन में भेजे गए दो सैंपल लगातार निगेटिव आ गए। गुरुवार को जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग बैतूल ने कोरोना पॉजिटिव के कालम में शून्य लिख दिया। आपत्ति आई कि शून्य नहीं दिखाकर 1 पॉजिटिव ही लिखे। तब जाकर पूर्ववत 1 लिखा गया।

मुख्यालय से निर्देश आने के बाद बदलाव कर दिया है
भैंसदेही जाम मोहल्ले के युवक के दो सैंपल लगातार निगेटिव आए थे, इसीलिए गुरुवार को पॉजिटिव सैंपल की संख्या के आगे शून्य लिख दिया गया था। लेकिन इसे बदलकर एक लिखे जाने के आदेश मुख्यालय से आए हैं। अब एक कोरोना पॉजिटिव सैंपल लिखा जा रहा है। यह पहला सैंपल था जो कि भैंसदेही के युवक का लिया गया था।
जीसी चौरसिया, सीएमएचओ, बैतूल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the final report came, we made the positive column 0, took objection and then wrote 1


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d2nyy0

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA