नगर निगम ने जिला प्रशासन के निर्देश पर एक बार फिर से सब्जी मंडी की व्यवस्था में बदलाव किया है। अब शहर के बाहरी क्षेत्रों में 6 स्थानों पर थोक सब्जी मंडियाँ बनाई जा रही हैं और वहाँ पर रात 10 बजे से लेकर 12 बजे तक किसान पहुँचेंगे, इसके बाद रात 12 से सुबह 4 बजे तक फुटकर सब्जी विक्रेता और फेरीवाले सब्जी खरीदेंगे। यहाँ आम नागरिकों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। इस संबंध में निगमायुक्त आशीष कुमार ने एक आदेश जारी कर किसानों और सब्जी खरीदने वाले फुटकर विक्रेताओं तथा फेरीवाले एवं व्यापारियों के लिए स्थलों का चयन कर वहाँ पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने अपर आयुक्त टीएस कुमरे एवं स्थानीय संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल को निर्देशित किया है।
ये होंगी सब्जी मंडियाँ
ग्वारीघाट आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान में नर्मदा पार से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी का विक्रय कर सकेंगे एवं संभाग क्रमांक 3 एवं 4 के फुटकर विक्रेता सब्जी प्राप्त कर सकते हैं।
विक्रय स्थल तिलवाराघाट लिटिल किंगडम स्कूल मैदान में बरगी, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी का विक्रय कर सकेंगे एवं संभाग क्रमांक 1 एवं 2 के फुटकर विक्रेता सब्जी प्राप्त कर सकते हैं।
विक्रय स्थल अंधमूक बायपास में शहपुरा, भिटौनी की ओर से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी का विक्रय कर सकेंगे एवं संभाग क्रमांक 1 एवं 2 के फुटकर विक्रेता सब्जी प्राप्त कर सकते हैं।
विक्रय स्थल रांझी खमरिया में कुण्डम एवं अन्य स्थलों से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी का विक्रय कर सकेंगे एवं संभाग क्रमांक 9 एवं 10 के फुटकर विक्रेता सब्जी प्राप्त कर सकते हैं।
विक्रय स्थल कृषि विश्वविद्यालय की कृषि भूमी रिछाई रोड, महाराजपुर, अधारताल, स्टेशन रोड में खजरी खिरिया एवं कटंगी बायपास पर आने वाले किसान, मझौली पाटन, कटंगी से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी का विक्रय कर सकेंगे एवं संभाग क्रमांक 5, 6, 7, 8, 14 एवं 15 के फुटकर विक्रेता सब्जी प्राप्त कर सकते हैं।
विक्रय स्थल तिलहरी बायपास में बरेला, गौर, बरगी से आने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी का विक्रय कर सकेंगे एवं संभाग क्रमांक 11, 12 एवं 13 के फुटकर विक्रेता सब्जी प्राप्त कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yp4A0B
No comments:
Post a Comment