आखिरकार 75 दिनों के बाद 1 जून को वो शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है जब मुख्य रेलवे स्टेशन से सुबह 5.30 बजे प्लेटफॉर्म नं. 1 से जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेगी और दोपहर में 3 बजे प्लेटफॉर्म नं. 6 से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना स्पेशल एक्सप्रेस रवाना होगी। ट्रेनों के शुरू होने के पहले शनिवार को डीआरएम संजय विश्वास ने अपनी टीम के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोरोना से निपटने से संंबंधित सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।
उन्हाेंने रेलवे के अधिकारियों से यात्रियों की थर्मल चेकिंग, सेनिटाइजेशन के बारे में छोटी-छोटी बातें पूछीं, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के स्टाफ से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में उनकी प्लानिंग जानी। इससे पहले रेल मंडल कार्यालय की ओर से करीब 600 टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि जबलपुर स्टेशन सहित रोड साइड स्टेशनों पर सभी टीसी को ट्रेन आने के पहले गेट पर तैनात होना होगा, जो टेम्परेचर गन लेकर ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों की खुद जाँच करेंगे।
जाँच के कई चरणों से गुजरना होगा
सीनियर डीसीएम बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि1 जून से यात्रियों को ट्रेन रवाना होने के 90 मिनट पहले स्टेशन पहुँचना होगा, उसके बाद उन्हें जाँच के कई चरणों से गुजरने के बाद ही ट्रेन में बैठने की अनुमति दी जाएगी। मुख्य स्टेशन से गुजरने वाली इटारसी और कटनी की दिशा की गाड़ियों के लिए प्रवेश निर्धारित किया गया है। जिसके तहत कटनी की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म नं. 6 और इटारसी की ओर यात्रा करने वालों को प्लेटफॉर्म नं. 1 से ही प्रवेश दिया जाएगा।
कोंकण से आई श्रमिक एक्सप्रेस
महाराष्ट्र के कोंकण से शनिवार को रीवा जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँची, जिसमें जबलपुर के 10 यात्रियों सहित दमोह, सागर, नरसिंहपुर, कटनी, मंडला आदि के 94 यात्री आए, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बसों से उनके गृहनगर रवाना किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AqixBk
No comments:
Post a Comment