लॉकडाउन में उमरखरी रोड स्थित सरकारी देशी शराब दुकान में चोरी करने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में भाजपा पार्षद के बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक दिन की रिमांड के बाद शुक्रवार को चारों को जेल भेजा है। मामले में पुलिस ने शराब व उपयोग किया वाहन जब्त नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को रात में उमरखली रोड स्थित लाल माटी स्थित शराब दुकान के पिछले हिस्से में दीवार में छेदकर 1 लाख से ज्यादा की शराब चोरी हो गई थी। सुबह दुकान संचालक राजेश चौकसे के कर्मचारी संजय मालवीय ने दुकान पर पहुंचकर देखा। इसके बाद पुलिस व आबकारी को सूचना दी गई। आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे ने पंचनामा बनाया था। इसमें 1 लाख 20 हजार की शराब बताई जा रही है। कर्मचारी संजय ने उसी दौरान कहा कि वाहन से चोरी हुई है। इतनी सारी पेटियां ले जाना आसान नही है। पुलिस को भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दुकान संचालक राजेश चौकसे ने इंदौर व भोपाल में अफसरों को शिकायत की। इसके बाद मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ। जांच अधिकारी एसआई अरविंद गौर ने जांच की। इसमें 1 लाख की शराब व उपयोग में लाया वाहन जब्त नहीं किया है।
मुखबीर व सीसीटीवी फुटेज से लगा सुराग
पुलिस ने बताया मामले में मुखबिरों से सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी आशीष उर्फ भूपेंद्र पिता प्रतापसिंह रघुवंशी (30) निवासी चार रास्ता मोतीपुरा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अन्य साथियों के नाम बताए। इसमें पार्षद राजेंद्र पटेल के बेटे संदीप पटेल (32), रवि पिता गजानन पाल (21) व राहुल पिता शिवशंकर पाल (27) तीनों निवासी मोतीपुरा को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना कबूल किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LfmnzD
No comments:
Post a Comment