शहर की शराब दुकानें नहींखुली हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली लाेहार पिपलिया की शराब दुकान शुक्रवार से शुरू हाे गई। शुरुआत हाेते ही देवास शहर से बड़ी संख्या में लाेग चेक पाइंट पर खड़ी पुलिस की नजराें से बचते-बचाते शराब खरीदने के लिए बाइक, कार से पहुंच गए। भीड़ लग गई।
साेशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगी, जिसकी सूचना पुलिस तक पहुंची ताे शाम काे डीएसपी व औद्याेगिक क्षेत्र थाने की प्रभारी प्रतीक्षा राठाैर बल के साथ पहुंच गए। शराब लेने के चक्कर में साेशल डिस्टेंसिंग ताेड़ रहे लाेगाें काे खदेड़ना शुरू किया ताे ठेकेदार ने दुकान के शटर गिरा लिए। डीएसपी राठौर ने प्रतिबंध के बावजूद वाहन लेकर आने वाले लाेगाें के चालान बनाए। डीएसपी राठाैर ने बताया शनिवार से धारा 188 में प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।
कलेक्टर के आदेश अनुसार वाहन चलाने और घर से निकलने पर पाबंदी है, जाे लाेग शहर से बाहर की ओर शराब के चक्कर में जाते पकड़े गए, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुबह भी सोनू मालवीय और संजय जाटव काे बाइक पर कच्ची शराब ले जाते पकड़ कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WDCgVV
No comments:
Post a Comment