भीकनगांव से 15 किलोमीटर दूर ग्राम खुलवा के 55 वर्षीय कोरोना संदिग्ध व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदौर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसे सर्दी-खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर बुधवार को पहले खरगोन और फिर आइसोलेशन वार्ड खरगोन से इंदौर भेजा गया था। सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर इनके भाई को भी खरगोन भेजा गया है। बीएमओ डॉ. प्रतिभा वर्मा ने बताया ग्राम खुलवा के सईद पिता शेरा की शुक्रवार को इंदौर में मौत हो गई।
सईद ने 23, 26 व 28 अप्रैल को नगर के निजी अस्पताल में भी इलाज करवाया था। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर वह सरकारी अस्पताल पहुंचा। यहां कोरोना के लक्षण दिखने पर खरगोन भेजा गया। सईद की मौत की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम निजी समाधान अस्पताल पहुंची। इसे 15 दिन के लिए बंद किया गया है। यहां के डॉक्टर सहित 6 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया। जिस मेडिकल से दवाइयां ली थी। वहां के दो लोगों को भी क्वारंटाइन किया है। बीएमओ ने बताया इस अस्पताल से इलाज करवाने वाले मरीजों की जानकारी भी जुटाई गई। इसमें ग्राम खुलवा के भी कुछ ग्रामीण मिले। इसके बाद स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। यहां सईद के परिवार के साथ ही गांव के 70 परिवार के 305 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। तहसीलदार देवकुंवर मंडलोई, नायब तहसीलदार ममता मिमरोट, डॉ. गौरीशंकर तावड़े, बीईई जीएन लहाने आदि साथ थे।
सईद की निकाल रहे हिस्ट्री
बीएमओ ने बताया सईद की हिस्ट्री निकाली जा रही है। सईद का इंदौर में सैंपल लिया है। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसकी हिस्ट्री के अनुसार आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lfd5Um
No comments:
Post a Comment