Thursday, May 7, 2020

40 दिन बाद खुली शराब दुकान, दाेगुने भाव फिर भी 3 घंटे में 80 लाख रुपए की बिकी

कोरोना के चलते 26 मार्च से प्रशासन ने शराब की दुकानों पर ताले लगा दिए थे। प्रदेश सरकार ने परिस्थिति को देखते हुए बुधवार को दुकानें खोलने के आदेश दिए। दुकान खुलते ही बाहर 300 से 500 मीटर लंबी लाइनें लग गई। दुकानों पर दोगुना रेट पर शराब बेची गई। इसके बाद भी लोग जरूरत से ज्यादा शराब ले जाते दिखाई दिए। महाराणा प्रताप बस स्टैंड की दुकान पर मात्र 2 घंटे में 2 लाख से ज्यादा की शराब बिक गई। अब राेज सुबह 7 से शाम 7 बजे तक शराब व भांग की दुकानें खुली रहेंगी।
40 दिन बाद बुधवार को जैसे ही शराब की दुकान खुलने के जानकारी मिली ताे लोग दुकानों के आसपास मंडराने लगे। संचालकों को व्यवस्था जमाने में भी परेशानी हुई। कई बार पुलिस बुलाना पड़ी, उन्हाेंने हल्के बल का भी प्रयोग किया। दुकानें खोलने से पहले आबकारी विभाग ने पहले पुराना स्टॉक चेक किया। इसके बाद दोपहर 3 बजे दुकानें खोलने की अनुमति जारी की। दुकान खुली तो 300 से 500 मीटर लंबी लाइनें लग गई। संचालकों ने भी दोगुना से अधिक तक दाम वसूले। मांगूसिंह आडवानी ने बताया पहले जो क्वार्टर 110 रुपए का था वही 220 रुपए में दे रहे हैं। बुधवार से शहर की भांग दुकानें भी खोलने की अनुमति दी है। बस स्टैंड स्थिति भांग की दुकान सुबह 7 बजे से ही खुल गई।
बढ़ेगा टैक्स, और महंगी होगी शराब
शराब ठेकेदार भूपेंद्रसिंह सेंगर ने बताया जिले में 96 काउंटर में से 50 खोले हैं। शहर में 12 में से 10 खुले हैं। दो दिनों में सरकार कोरोना टैक्स भी लगाने वाली है। शराब और महंगी होगी। बुधवार को करीब 80 लाख रुपए का व्यापार हुआ है।
कल तक रेट लिस्ट चस्पा हाेगी
पहले एमएसपी पर बिकती थी, अब नए आदेश के अनुसार एमआरपी पर बेची जा रही है। नई एमआरपी में वृद्धि हुई है। कहीं ज्यादा जैसी बात नहीं होगी, कल तक सभी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करा दी जाएगी। पुराने स्टॉक पर भी नई ड्यूटी लगेगी इस लिए रेट ज्यादा हैं।|
ब्रजेंद्र कोरी, जिला आबकारी अधिकारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Liquor store opened after 40 days, double price still sold 80 lakh rupees in 3 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dl6zY0

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA