काेराेना लाॅकडाउन के 45 दिन बाद बुधवार काे जिले में 50 में से 46 शराब दुकानें खुली। सुबह 6 बजे से लाेग दुकानाें के बाहर शराब लेने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहे। दूसरे दिन जिले भर में करीब 50 लाख रुपए की शराब बिकी। पवारखेड़ा नहर के पास स्थित हाेशंगाबाद में शहर की एकमात्र दुकान बुधवार दाे बजे खुली। शाम 7 बजे तक पांच घंटे में ही शराब के महंगे ब्रांड खत्म हाे गए। कतार में खड़े लाेग पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाकर खड़े नजर आए। इधर सिवनीमालवा के आबकारी उप निरीक्षक सुरेश फौजदार ने बताया आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर नोट किया जा रहा है।
प्रशासन ने लगाई लिस्ट फिर भी महंगी बेची शराब
होशंगाबाद के साथ बाबई, पिपरिया, सिवनीमालवा, बनखेड़ी में बुधवार काे शराब ठेकेदाराें ने शराब दुकानें खाेली। अधिकतर दुकानाें पर प्रशासन ने रेट लिस्ट चस्पा की फिर भी दुकानदारों ने मनमानी कीमत लोगों से वसूली। कोराेना के कारण मार्च में शराब ठेके बंद हो गए थे सभी ने पुराने वित्तीय वर्ष की शराब बुधवार काे मनमाने दामाें पर बेची।
50 दुकानें खोलने की है अनुमति
जिले की 62 शराब दुकानाें में से 50 ठेकेदाराें काे दुकानें खाेलने आबकारी विभाग ने की अनुमति दी है। इटारसी के कंटेनमेंट जाेन में हाेने के कारण नगरीय क्षेत्र की 12 शराब दुकानें खाेलने की अनुमति नहीं दी गई। बुधवार काे 46 दुकानें खुलीं। शराब ठेकेदार राहुल जायसवाल ने बताया करीब 50 लाख रुपए की शराब बेची गई। साेहागपुर की 4 दुकानें बुधवार काे भी बंद रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L8ihsU
No comments:
Post a Comment