लॉकडाउन में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए मनरेगा के तहत कई पंचायतों में काम शुरू हो गए हैं। अभी 1681 श्रमिक काम कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार मनरेगा में 14400 परिवारों के जॉबकार्ड बने हैं। अभी ज्यादातर श्रमिक काम पर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कामों को रफ्तार नहीं मिल रही है। पिछले साल मनरेगा में 1297 काम प्रस्तावित थे। इनमें से 300 काम पूरे हो चुके हैं लेकिन सीसी जारी होना बाकी है। वत्र्म में 32 फीसदी काम चल रहे हैं। बाकी लेबर के अभाव में रुके हैं। चूंकि लेबर कम है
ऐसे में अधूरे कामों को पूरा करना प्राथमिकता है। बाकी जगह भी कामों को चालू करने के लिए पंचायत सचिवों को प्रेरित किया जा रहा है।मनेरगा के तहत कपिलधारा कूप, नंदन फलोद्यान, खेत तालाब, पौधरोपण, सुदूर सड़क, श्मशान घाट आदि काम प्रस्तावित हैं। पिछले साल के प्रस्तावित 1297 में से 300 काम पूरे हो चुके हैं लेकिन सीसी जारी नहीं होने के कारण वे अभी अपूर्ण की श्रेणी में हैं। इनमें से बाकी रहे 941 कामों में से अभी 300 काम ही शुरू हो सके हैं।
चूंकि कोरोना व लॉकडाउन के कारण लेबर बाहर नहीं आ रहे हैं। श्रमिकों के भोजन-पानी की व्यवस्था पंचायत कर रही है लेकिन श्रमिकों को रोजगार देने की मंशा से अब लॉकडाउन में वापस मनरेगा के कामों को शुरू किया है। इसमें वे काम जो 50 से 60 फीसदी पूरे हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को भी मनरेगा में काम शुरू करने में पसीना आ रहा है। मनरेगा के 641 काम अब भी लेबर के कारण शुरू नहीं हुए हैं, उन्हें शुरू करना चुनौती है। इधर, मंगलवार को जनपद ने नवीन सत्र 2020-21 के लिए प्रस्तावित 36 कार्यों की सूची बनाकर स्वीकृति के लिए जिला प्रशासन को भेजी है। जहां से स्वीकृति मिलते ही इन्हें भी शुरू किया जाएगा।
श्रमिकों को मिल रही 190 रुपए मजदूरी
जनपद क्षेत्र में 14400 पंजीकृत श्रमिक परिवार हैं, जिनके जॉबकार्ड बने हैं। इन्हें 365 दिन में से 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश हैं। प्रत्येक दिन के मान से एक श्रमिक को 190 रुपए का भुगतान होता है। वहीं शासकीय योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है लेकिन अभी 1681 श्रमिक ही काम पर लौटे हैं बाकी नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मनरेगा के कामों में रफ्तार नहीं दिख रही। वहीं अधिकारियों को उम्मीद है कि धीरे-धीरे कार्यों में गति आएगी और लक्ष्य पूर्ण होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yrDStQ
No comments:
Post a Comment