Thursday, May 7, 2020

बेटी काे शादी में गृहस्थी के सामान के साथ दिया 5 लीटर सैनिटाइजर और 100 मास्क

लॉकडाउन में फिजिकल डिस्टेंसिंग और एहतियात के साथ शादियों तो बहुत हो रही हैं। यहां नपा सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने बेटी की शादी में न केवल जागरुकता का संदेश दिया। उन्हाेंने छुट्टी लेने की बजाय बतौर कोरोना फाइटर सुबह सैनिटाइजर व कीटनाशक का छिड़काव शहरभर में किया। शाम को घर पहुंचकर सादे समारोह में बेटी का कन्यादान किया। दूल्हा-दुल्हन को गृहस्थी की सामग्री के साथ 5 लीटर सैनिटाइजर व 100 मास्क देकर मिसाल कायम की।
छोटा मालीपुरा निवासी नपा सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष संदीप डूलगज की बेटी शिवानी की शादी इसी मोहल्ले में रहने वाले मंडी कर्मचारी शिवकुमार कंडारे के बेटे सनी कंडारे से हुई। मंडप घर के पास मंदिर परिसर में बनाया। दूल्हा सनी सेहरा बांधकर घर से पैदल-पैदल ही मंडप स्थल पहुंचा। जहां मास्क बांधकर मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के फेरे लिए। वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। भीड़ ना हो इसलिए स्नेह भोज के लिए किसी को नहीं बुलाया लेकिन समाज के 35 परिवारों का भोजन बनाकर पैकेट उनके घर ही भेज दिए। शादी में केवल दुल्हन के पिता संदीप डूलगज, मां मालाबाई डूलगज, दुल्हन के गोदी पिता विनोद थनवार, गोदी माता कृष्णाबाई थनवार और दूल्हे के पिता शिव कंडारे, मां विमलाबाई ही मौजूद रहे। बिदाई के वक्त दूल्हा-दुल्हन को गृहस्थी सामग्री के साथ में 5 लीटर सैनिटाइजर व 100 मास्क दिए। संदीप ने बताया मास्क इसलिए ज्यादा दिए क्योंकि अभी कोरोना का संक्रमण काल कब तक चलेगा, यह स्पष्ट नहीं है। इसलिए पूरे परिवार के साथ ही अपने आस-पड़ोस वालों को भी ये मास्क उपलब्ध करवाएं ताकि हमारे साथ वे भी सुरक्षित रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Daughter given 5 liters sanitizer and 100 masks with household items at wedding


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WxwYLB

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA