किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। विपणन संघ द्वारा मंडगांव स्थित आदिम जाति सहकारी समिति में खरीदी की जा रही है। गुरुवार को झोपाली के किसान के गेहूं की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर उसे गेहूं छानने के लिए कहा गया। किसान ने गेहूं छानकर बेचा। किसान ने गेहूं छानने के लिए मजदूर नहीं देने के आरोप भी लगाए। किसान को धूप में परेशानी उठाकर दिनभर गेहूं छानना पड़ा।
खरीदी केंद्र पर झोपाली का किसान गोकुल पिता गुलाब सोलंकी 60 क्विंटल गेहूं बेचने लाया था। विपणन संघ के सर्वेयर ने गेहूं में बारीक गेहूं अधिक होने से किसान से खरीदी करने से इंकार किया। इसके बाद विपणन संघ के वरिष्ठ सहायक अधिकारी राधा मोहन शर्मा ने गेहूं देखकर किसान गोकुल को समझाइश देकर गेहूं को छानने के लिए कहा। इससे बारीक गेहूं अलग हो गया। किसान गोकुल ने खरीदी केंद्र से 2 मजदूर गेहूं छनवाने के लिए मांगे थे लेकिन नहीं दिए गए। उसके बाद किसान ने उसके बेटे गोविंद के साथ धूप में 60 क्विंटल गेहूं छानने का कार्य किया। किसान को परेशानी उठानी पड़ी। किसान गोकुल ने बताया खरीदी केंद्र पर जगह की कमी होने से गेहूं तुलाई करने में भी दिक्कत आई। खरीदी केंद्र पर 15 दिनों में 103 किसानों से 3536.50 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z3rLCT
No comments:
Post a Comment