नगर के मध्य बाजार चौक स्थित श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर में गुरुवार को विशेष पूजन हुआ। पं. गोपाल मनोहर शास्त्री ने बताया उत्तराखंड राज्य स्थित भगवान बद्रीनाथ धाम मंदिर के कपाट गुरुवार को विधिविधान से पूजन के बाद खोले गए। इसको लेकर नगर के प्राचीन बद्रीनारायण मंदिर में भी सुबह-शाम को विशेष पूजन किया गया।
इस मंदिर में वर्षभर श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। एकादशी, पूर्णिमा के अलावा तीज, त्योहार व पर्व पर भगवान का नयनाभिराम शृंगार किया जाता है। लॉकडाउन के कारण पुजारी परिवार ही यहां पूजन कर रहा है। उन्होंने बताया नगर में चारों धाम के मंदिर है। बाजार चौक में बद्रीनारायण मंदिर, नर्मदा मार्ग पर द्वारकाधीश मंदिर, पेशवा घाट पर श्री जगन्नाथ धाम मंदिर और श्री रामेश्वरम मंदिर है। यहां भी वर्षभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yZKKOG
No comments:
Post a Comment