Friday, May 1, 2020

एक माह से बैंगलुरु में फंसे हैं 73 सेवानिवृत्त सैनिक, बोले- ई पास जारी कराए सरकार

भारतीय सेना से 31 मार्च को रिटायर्ड हुए खरगोन, बड़वानी व खंडवा जिलों सहित प्रदेश के 73 सिपाही लॉकडाउन में बैंगलुरु (कर्नाटक) में फंसे हुए हैं। इनमें खरगोन जिले के 3, बड़वानी जिले के 9 व खंडवा का 1 सैनिक भी है। एक माह हो गया। वे घर नहीं लौट पा रहे हैं। कुछ सैनिकों ने ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन इमरजेंसी न हाेना से उनका आवेदन निरस्त हो गया। प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना भेजी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोरोना संक्रमण के बीच सैनिकों के परिजन चिंता में है। लॉकडाउन आगे बढ़ने की आशंका है। खरगोन व इंदौर के सैनिकों ने परिजन के माध्यम से क्षेत्रीय सांसदों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से घर वापसी में ई-पास की व्यवस्था करने को कहा है। खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से सैनिकों की गृह वापसी का आग्रह किया है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना से 31 मार्च 2020 को सैनिक सेवानिवृत्त हो गए थे। वे सभी नियमानुसार बैंगलुरु (कर्नाटक) के आर्मी सर्विस कोर सेंटर पर सेवा व पेंशन संबंधी डॉक्यूमेंटेशन कराने पहुंचे हैं। उनका 1 अप्रैल काे विभिन्न ट्रेनों से रिजर्वेशन भी था, लेकिनलॉकडाउन में लौट नहीं पाए। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन खुलने का इंतजार किया। लेकिन यह आगे बढ़ाने से वे लौट नहीं पा रहे हैं। खरगोन जिला पूर्व सैनिक कल्याण समिति कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता व प्रकाश भावसार ने बताया मुख्यमंत्री व सांसद से बैंगलुरु में फंसे सैनिकों की सूची भेजकर घर वापसी की मांग की।

सैनिकों ने कहा - ई-पास जारी कराए सरकार

सेवानिवृत सिपाही गणेश यादव निवासी यमुना कुंज कॉलोनी खरगोन ने फोन पर बताया हमें ई-पास जारी किया जाए या सरकार व्यवस्था करें। ताकि हम घर पहुंच सके।
ब्रजविहार कॉलोनी के आरएस मुजाल्दे ने कहा घर पर बच्चे चिंता कर रहे हैं। उनसे फोन पर बात होती है तो वे एक ही बात पूछते हैं कि घर कब आओगे।
इंदौर के हरीश सूर्यवंशी ने आशंका जताई कि लॉकडाउन पुनः आगे बढ़ाया जा सकता है, ऐसे में जल्द घर वापसी हो।
सिपाहियों ने कहा कि आर्मी सर्विस कोर सेंटर पर कोई परेशानी नहीं है।

निमाड़ के 13 रिटायर्ड सैनिक शामिल
खरगोन के गणेश यादव, जितेंद्र मौर्य व रेल सिंह, खंडवा के रामलाल बरडे, बड़वानी के बिरमल सिंह, अनिल वाघ, इमरान खान, अनिल वास्कले, कमलेश काग, कमलेश कर्मा, जितेंद्र राठौड़, विजयसिंह चौधरी, एसके राठौड़।

मुख्यमंत्री को बताई है समस्या : सांसद
सेवानिवृत सैनिकों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। जल्द समस्या का समाधान करेंगे।
- गजेंद्रसिंह पटेल, सांसद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
73 retired soldiers stranded in Bengaluru since one month, said, government issued E-pass


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yUNhtE

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA