Saturday, May 2, 2020

पश्चिमी विक्षोभ और वाहनों की आवाजाही से कम तपा अप्रैल, मई में राहत नहीं

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही कम होने के कारण अप्रैल इस बार पिछले सालों की तुलना में कम तपा। लेकिन मई में लोगों को राहत नहीं मिलेगी। पहले ही दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों का भी यहीं कहना है की अब लगातार तापमान में वृद्धि होगी और मई के अंतिम सप्ताह तक 45 डिग्री के पार तापमान पहुंचेगा।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा और लॉकडाउन के कारण वाहनों की आवाजाही कम रही। इस कारण से भी अप्रैल में तपन कम रही। उन्होंने बताया वाहनों की आवाजाही से भी तापमान में वृद्धि होती है। इसके अलावा पूरे महीने नमी बनी रहने से भी तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अप्रैल में एक दिन 36, दो दिन 37, आठ दिन 39, नौ दिन 40, पांच-पांच दिन 38, 41 डिग्री रहा दिन का तापमान। वहीं मई के पहले दिन शुक्रवार को दिन का तापमान 42.2 व रात का 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

ऐसा रहा अप्रैल में दिन का तापमान

36 डिग्री: 1 अप्रैल।
37 डिग्री: 2 व 3 अप्रैल।
38 डिग्री: 4,7,8,9,10 अप्रैल।
39 डिग्री: 5,6,11,12, 17,18,20,27 अप्रैल।
40 डिग्री: 3,14,15,19, 21,22,23,24,26 अप्रैल।
41 डिग्री: 16,25,28, 29,30 अप्रैल।

ये होगा आगे... मौसम वैज्ञानिक ने बताया दक्षिण पूर्वी राजस्थान से पश्चिमी मप्र होती हुई तमिलनाडु तक ट्रफ लाइन बनी है। इस कारण से मौसम बदला है और प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। हालांकि इसका असर बड़वानी जिले में कम रहेगा। यहां पर बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Less disturbed by Western disturbance and movement of vehicles, no relief in April, May


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L44xQ9

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA