सेंधवा निवासी 22 वर्षीय एक और कोरोना संक्रमित की इलाज के बाद शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी हो गई। अभी तक जिले में 26 कोरोना संक्रमितों में से इलाज के बाद 18 की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जबकि 8 लोगों का इंदौर व बड़वानी के अस्पताल में इलाज जारी है। इसमें से 4 मरीज बड़वानी व 4 इंदौर में भर्ती है। वहीं सख्ती न होने से लोग मनमर्जी से दुकानें खोल रहे हैं। दो दिन पहले सेंधवा में 2 और पॉजिटिव रिपोर्ट आने से 3 मई के बाद छूट मिलने की उम्मीद कम है। दो सप्ताह और लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के आसार है। उधर, बिना किसी छूट के कंटेनमेंट एरिया में दुकानें खोलने पर एसडीएम ने 9 व्यापारियों को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब मांगा है। अन्यथा उनके लायसेंस निरस्त करने के साथ धारा 188 में कार्रवाई की चेतावनी दी है।
शहर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार से रुक्मिणी नगर, सूतार मोहल्ला, अस्पताल केम्पस, रैदास मार्ग, पूजा स्टेट में दूसरे चरण का सर्वे शुरू किया गया। सर्वे के पहले दिन 571 मकानों का सर्वे किया गया। इसमें रहने वाले 2612 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया 60 साल से अधिक आयु के 256 बुजुर्ग व 457 बच्चे पाए गए। सर्वे में 6 लोगों को सर्दी-खांसी-जुकाम व 161 लोगों को बीपी-शुगर होना मिला। किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं मिले। शहर के अन्य मोहल्लों में सर्वे जारी रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने 571 मकानों के सर्वे में 2 हजार 612 लोगों की स्क्रीनिंग की
मुशीबत... लाॅकडाउन और बढ़ने से प्याज को नुकसान
जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन को शुक्रवार40 दिन हो गए। अब लोग घर में कैद होकर परेशान हो गए हैं। वहीं कुछ व्यापारी मौका देखकर दुकानें खोलने लगे हैं। वहीं दो सप्ताह और लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करने की भी चर्चा है। लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाने व मंडियां बंद रहने से किसानों को नुकसानी का सामना करना पड़ेगा। मंडियां नहीं खुली तो प्याज फसल पूरी तरह खराब हो जाएगी।
चर्चा... खरगोन ऑरेंज व बड़वानी को बताया रेड
शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बड़वानी को रेड व खरगोन को ऑरेंज जोन में बताया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों के जिलों को रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में बांटा है। सोशल मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद तरह-तरह की चर्चा का दौर जारी है। लोग इसे गलत बता रहे हैं। क्योंकि बड़वानी जिले में 26 में से 18 की छुट्टी हो चुकी है। 425 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वायरस से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है। जबकि खरगोन में पॉजिटिव मरीजों व मरने वालों की संख्या बड़वानी जिले से अधिक है।
सोहेब बोला- बेहतर इलाज से मिली छुट्टी
सेंधवा निवासी मोहम्मद सोहेब पिता शोकत को 30 मार्च को ट्रामा सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। सोहेब ने बताया वार्ड में डॉक्टरों व स्टाफ ने बेहतर इलाज किया। समय पर नाश्ता, भोजन व दवाई देने का ध्यान रखा। बेहतर इलाज से मेरी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई और छुट्टी मिली है। आप सभी घर पर स्वस्थ्य रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ बार-बार हाथ धोए और स्वच्छता का ध्यान रखे।
विद्यार्थियों का मकान किराया माफ कराने की मांग
कॉलेजों व स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का मकान किराया माफ कराने की मांग अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने की है। महासभा के सदस्यों ने एसडीएम अंशु जावला को सीएम व कलेक्टर के नाम आवेदन दिया है। महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील सोलंकी, जिला महासचिव रवि चौहान, वीरेंद्र खेड़े ने बताया जिला आदिवासी बहुल होने से छोटे गांवों के विद्यार्थी शिक्षा हासिल करने के लिए शहर में आकर किराए से मकान लेकर रहते हैं। शहर में 2500 से 3000 रुपए प्रति माह किराया है। विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति खराब है। परिजन मजदूरी कर उन्हें शिक्षा दिला रहे हैं। लॉकडाउन के कारण शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मकान किराया, मकान मालिका द्वारा नहीं लिया जाए। इसके प्रशासन द्वारा मकान मालिकों को निर्देश जारी करने की मांग की है।
6000 से ज्यादा किसानों को मिलेगी बीमा राशि
बड़वानी. जिले के 6735 किसानों को खरीफ 2018 के तहत कराए बीमा की 1 करोड़ 35 लाख 7 हजार 557 रुपए राशि मिलेगी। उपसंचालक कृषि केएस खपेड़िया ने बताया इस राशि में से वरला तहसील के 3839 किसानों को 75 लाख 37 हजार 8 रुपए, ठीकरी तहसील के 4 किसान को 32 हजार 508 रूपए, सेंधवा तहसील के 1072 किसानों को 15 लाख 96 हजार 767 रूपए, राजपुर तहसील के 709 किसानों को 20 लाख 6 हजार 418 रुपए, पानसेमल तहसील के 486 किसानों को 15 लाख 619 रुपए, निवाली तहसील के 622 किसानों को 8 लाख 33 हजार 121 रुपए और बड़वानी तहसील के 1 किसान को 1 हजार 116 रुपए बीमा राशि मिलेगी।
बड़वानी जिला हेल्थ बुलेटिन
187
यात्री विदेश से आए
187
यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई
64 हजार 237 यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग (बाहर से आए)
285
यात्रियों की स्क्रीनिंग जो बाहर से आए
17821
यात्री अन्य राज्य या जिले से आए
135 यात्रियों को किया होम क्वारंटाइन (विदेश से लौटे)
28
मरीज भर्ती आइसोलेशन वार्ड में
17820
लोगों ने अभी तक किया होम क्वारंटाइन पूरा
02 विदेश से आए, जो गृह जिला या निवासरत जिले से नहीं
492
सैंपल भेजे गए अब तक जिले से
26
लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
4 निगेटिव रिपोर्ट 24 घंटे में
425
लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव
15
लोगों की रिपोर्ट आना शेष
01 मरीज को बड़वानी के अस्पताल से मिली छुट्टी
18
मरीज डिस्चार्ज अब तक
8
कंटेनमेंट एरिया में सर्वे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aSPdjt
No comments:
Post a Comment