सुराणा गांव में गुरुवार रात में एक किसान के खेत में रखे मक्के के भुट्टों के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हादसे में 10 ट्राली मक्का के भुट्टे जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार किसान कान्हा पिता मोती गेहलोद के खेत में रखे मक्के में अचानक से आग लग गई थी। लोगों ने जब तक आग बुझाई तब तक सारे भुट्टे जल गए थे। किसान ने बताया मेरे दो पुत्र और पुत्रवधु ने मिलाकर 3 दिन में भुट्टों को खेत में काटकर एक स्थान पर ढेर लगाकर रखे थे। गुरुवार शाम 7 बजे तक सभी खेत में ही थे। फिर हम घर चले गए। रात 11 बजे मुझे खेत के आसपास के किसानों ने सूचना दी मेरे भुट्टे जल रहे हैं। इसके बाद परिवार सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब तक सारे भुट्टे जल गए। किसान ने बताया फसल में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
सुराणा में किसान के मक्का फसल जलने की सूचना मिली। पटवारी को भेजकर नुकसानी का प्रकरण बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। ताकि किसान को हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके।
-राजेश कोचले, तहसीलदार अंजड़।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VXV8jj
No comments:
Post a Comment