Saturday, May 2, 2020

मास्क लगाकर दूल्हा-दुल्हन ने पूरी की विवाह की रस्में, 5-5 परिजन शामिल

गायत्री मंदिर अंजड़ में शुक्रवार को 5-5 बराती व घराती की मौजूदगी में विवाह का आयोजन हुआ। दूल्हा-दुल्हन ने मुंह पर मास्क लगाकर विवाह की रस्में पुरी की। वहीं परिजनों ने भी मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। राजपुर निवासी श्रीकृष्ण गुप्ता के पुत्र मनीष गुप्ता की शादी सरिता सनियर से 1मई को तय हुई थी।
जिले सहित देश में कोरोना का कहर जारी है। कई लोग मनमानी कर लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर हैं। वहीं कुछ लोग मिसाल पेश कर रहे हैं। अंजड़ के गायत्री मंदिर में शुक्रवार को बिना बैंड-बाजा-बरात के शादी हुई। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते नवदंपति 7 फेरों के बंधन में बंधे। दुल्हन के पिता सिता शांतिलाल सनियर ने मात्र 5 लोगों की मौजूदगी में बेटी का विवाह गायत्री पद्धति से मनीष के साथ करवाया। शादी की रस्में पुरी होने के बाद मंदिर से दुल्हन को विदाई दी। शादी में दोनों पक्षों के 5-5 लोग ही शामिल हुए। इस दौरान नायब तहसीलदार विशाखा चौहान, पेरालीगल वालेंटियर सतीशपरिहार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया।

अपील... नवदंपति ने कहा- घर में ही रहें और स्वस्थ रहें
नवविवाहित जोड़े ने कहा हम लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए शादी की है। यह भी जीवन में एक पहचान बनी रहेगी। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचना है, तो लॉकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करें। देश को इस महामारी से बचाएं। घर पर रहें। सुरक्षित रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The bride and groom complete the wedding rituals with a mask, 5-5 families involved


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d7ZM3P

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA