शनिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में शहर के पंडित कॉलोनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर व एक सूने मकान पर अज्ञात बदमाशों ने चार सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी ने समाजजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।
मंदिर के पुजारी नितेश जैन व समाज के अंकित जैन ने बताया शनिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाशों ने शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के प्रवेश द्वार पर दो कैमरे लगे हुए है। जिनकी दिशा बदल कर वह मुख्य गेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर का ताला तोड़कर प्रवेश किया। मंदिर में रखी दान पेटी जो करीब एक साल से नहीं खुली थी। उसका ताला तोड़कर रुपए चोरी कर लिए। वहीं पर रखे 2 पीतल के कलश व कासे की थाली ले गए।
सीसीटीवी से खंगालेंगे फुटेज, दूसरी बार हो रही चोरी
समाजजनों ने बताया मंदिर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा कर रखे गए है। जिसकी बदमाशों ने दिशा बदल दी थी। इन कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। जिसके माध्यम से बदमाशों का पता लगाया जाएगा। समाजजनों ने बताया सालभर पहले भी इस मंदिर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला न ही बदमाशों को पकड़ा गया है। साल भर में मंदिर में बदमाशों ने दूसरी बार चोरी का प्रयास किया है। रहवासियों ने बताया लॉकडाउन के दौरान शहर में पहली चोरी की वारदात है। लॉकडाउन में कॉलोनी के लोग जल्द घरों में चले जाते हैं। जिससे बदमाशों को चोरी करने का पूरा समय मिला।
घर की खिड़की तोड़कर अन्दर घुसे बदमाश
मंदिर के लिए दान दिए मकान के मालिक सुरेश जैन खंडवा वाले के सूने मकान में बदमाशों ने खिड़की तोड़कर प्रवेश किया। पूरे घर का सामान फैला दिया। वहीं नीचे स्थित डॉ. प्रदीप जैन के एक कमरे में भी उन्होंने चोरी का प्रयास किया लेकिन बदमाशों को दोनों स्थानों पर कुछ नहीं मिला।
बदमाशों की जा रही है तलाश, देख रहे फुटेज
मंदिर व सूने मकान में चोरी की सूचना मिलने के बाद मौका मुआयना किया गया है। नीचे कमरे में रखे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर बदमाशों का पता लगाया जाएगा। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
-शरद पाटील, एसआई थाना सनावद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KSHtDC
No comments:
Post a Comment