Saturday, May 2, 2020

नमाज के बाद कुरआन का ऑनलाइन पाठ कर रहे बोहरा समाज के बच्चे

पवित्र माह रमजान में इबादत व नमाजों का सिलसिला जारी है। लाॅकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग व शासकीय दिशा निर्देशों के पालन में इस वर्ष स्थानीय जैनी मस्जिद में सामूहिक नमाज नहीं हो रही है। दाऊदी बोहरा समाजजन अपने-अपने घरों में रहकर इबादत कर रहे हैं।
मदरसा ए सैफीयाह के विद्यार्थी शाम की नमाज के बाद मस्जिद में एकत्रित होकर कुरआन शरीफ का पाठ करते थे। इस वर्ष विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ने की व्यवस्था की गई है। मॉइक्रो सॉफ्ट ग्रुप मोबाइल एप पर सभी विद्यार्थी तय समय पर जुड़ जाते हैं। भोपाल के मुल्ला ताहेर भाई कपासीवाला विद्यार्थियों को प्रतिदिन कुरआन शरीफ का एक पारा पढ़ाते हैं। रमजान माह में पूरे 30 इबादत की जाती है।

इस तरह से किया जाता है पाठ
जब एक छात्र पढ़ता है तो बाकी सभी उसे सुनते व देखते हैं। छात्र के गलत उच्चारण को कपासीवाला सुधारते हैं। उन्होंने ऑनलाइन कैलेंडर बना दिया गया है। जिसके अनुसार सभी विद्यार्थी तय समय से 5 मिनट पूर्व अपने-अपने घरों में कुरआन शरीफ खोलकर बैठ जाते हैं। रमजान के शुरुआती दौर में पठन का समय 3 बजे से 4 बजे तक होता था। अभी के समय में 4.30 बजे से 5.30 तक तिलावत हो रही है। समाज के मुफज्जल हुसैन ने बताया नगर के 9 विद्यार्थी लाभांवित हो रहे हैं। छात्र मुर्तजा, अबी अली, मुस्ताली, मुस्तफा, कुसय व छात्राएं रुकय्या, मुनीरा, नफीसा व उम्मेहानी ऑनलाइन पढ़ाई पद्धति से रमजान के दिनों में लाभांवित हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Children of Bohra society reciting Quran online after Namaz


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f6Wi3o

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA