Saturday, May 2, 2020

स्वास्थ्य टीम ने 240 घरों का सर्वे कर बांटी औषधि

आयुष विभाग व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम ने शुक्रवार से शहर के कंटेनमेंट एरिया में सर्वे शुरू किया है। टीम ने वार्ड क्रमांक 1 व 2 में 240 घरों का सर्वे कर औषधि वितरित की। डॉ. अमित कुमार रामेणे ने बताया रात 8 बजे तक सर्वे जारी था। वहीं कलेक्टोरेट में हुई बैठक में कलेक्टर ने आयुर्वेद काढा पाउडर देने के निर्देश दिए हैं।
आयुष विभाग की टीम ने शहर के कंटेनमेंट एरिया में सर्वे शुरू किया है। डॉ. रामेणे, फार्मासिस्ट मनीष मुकाती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अभिलाषा मसीह व आशा कौशल रात 8 बजे तक सर्वे कर रहे थे। उधर, कलेक्टोरेट में डिस्ट्रीक मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। इसमें कलेक्टर अमित तोमर ने बताया बड़वानी व सेंधवा के कंटेनमेंट क्षेत्र में फिर से सर्वे शुरू किया है। इस दौरान घर-घर जाने वाली टीम के सदस्य लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा का पावडर भी वितरित करेेगी। इससे लोग स्वयं व परिजनों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सके। कलेक्टर ने जिला आयुष अधिकारी डॉ. एचएस तोमर को वन विभाग द्वारा तैयार किए इस काढ़ा पावडर का विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से वितरित करवाने के निर्देश दिए। कर्मचारी कंटेनमेंट क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करने वाली टीम के साथ, इस पावडर के पैकेट वितरित करेंगे। साथ ही काढा बनाने व पीने की जानकारी देंगे। सर्वे टीम के साथ जाने के दौरान उनका कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहनकर जाए। इस दौरान एसपी डीआर तेनीवार, जिपं सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, एसडीएम अंशु जावला, सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या, सिविल सर्जन डॉ. आरसी चोयल, डॉ. जगदीश यादव मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Health team surveyed 240 homes and distributed medicines


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yb6hnQ

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA