नगर में चौधरी वेयर हाउस पर शामगढ़ विपणन सोसायटी अंतर्गत समर्थन मूल्य पर किसानों की गेहूं की खरीदी हो रही है। इसमें गांव की संख्या ज्यादा होने की वजह से इसे भाग 1 एवं भाग 2 में अलग-अलग बांटा गया है। वेयर हाउस में ना तो किसानों के बैठने की छाया के लिए टेंट मिला और ना ही ट्रैक्टर-ट्रॉली के खड़े रहने के लिए पर्याप्त जगह। जबकि जहां ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़े होने थे, वहीं सोसायटी प्रबंधक द्वारा गेहूं के ढेर लगा दिए गए। किसान धूप में एवं जहां पर भी छाया मिली वहां जाकर बैठ रहे हैं।
वेयर हाउस परिसर में कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। वहीं हाथ धुलाई के लिए कहीं भी साबुन नहीं है। सिर्फ कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास सैनिटाइजर रखा था। खरीदी के एक भाग में 6 गांव है और इन गांव में 687 किसानों के पंजीयन हुए हैं। प्रतिदिन 26 किसानों को मैसेज आ रहे हैं वहीं अब तक 15 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक 270 किसानों ने गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचे हैं। वहीं सोसायटी प्रबंधक ने अभी तक 6600.5 क्विंटल गेहूं लिए हैं। गुरुवार को सिर्फ 13 किसान ही आए जिन की जिन्होंने 620 क्विंटल उपज बेची। इधर, भाग 2 में 8 गांव हैं, इन गांव में 601 किसानों ने पंजीयन कराया है। अब तक 240 किसान 5218.5 क्विंटल उपज बेच चुके हैं। गुरुवार को 12 किसान 480 क्विंटल उपज लेकर आए।
टेंट हवा से उड़े, पानी तक नहीं
शासन द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार हमने पूरी व्यवस्था की है। छाया के लिए टेंट भी लगाया लेकिन टेंट उड़ गया। इस कारण से धूप में ही काम करना पड़ रहा है। मजदूरों के पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
करणसिंह रावत, खरीदी केंद्र प्रभारी, शामगढ़
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KS5H0E
No comments:
Post a Comment