तेरी मिट्टी में मिल जावा... रामजी की चाल देखे.., संवार लू..जैसे कई देशभक्ति, फिल्मी व प्रांतीय गीतों पर बच्चों ने घरों में ही नृत्य की प्रस्तुति दी। बुधवार को सिंधी फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा इंटरनेशनल डांस-डे के उपलक्ष्य में लॉकडाउन के चलते बच्चों के मनोरंजन के लिए ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें 3 से 15 वर्ष के 20 से ज्यादा बच्चों ने घर पर डांस करके अपनी वीडियो ग्रुप में शेयर की। सपना लालवानी व दिव्या लालवानी ने बताया बच्चों की प्रतिभा निखारने और लॉकडाउन के इस समय में कुछ अलग तरीके से मनोरंजन करने के लिए यह कार्यक्रम किया। इसमें सिंधी समाज के बच्चों ने ही भाग लिया। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन निर्णायकों द्वारा कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।हिमांशी लालवानी, जानवी लालवानी, मुद्रा प्रेमाणी, झलक लालवानी, तनीषा तलरेजा, ध्रुव लालवानी, युक्ति अंदानी, अंश अंदानी, माही अंदानी, लक्षिता अंदानी, प्राची लालवानी, विनी बदलाली, ट्विंकल दसानी, दक्षिता अंदानी, नैना अंदानी, कनिष्का धामेचा ने प्रस्तुतियोंं की वीडियो पोस्ट की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KM4JTF
No comments:
Post a Comment