पाकिस्तान की पाक आईमिंट नामक वेबसाइट पर ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन की फोटो अपलोड हाे गए हैं। वेबसाइट पर इन फोटो को चिन्हित कर जूम कर प्रदर्शित किया गया है। एयर फोर्स सहित मिलिट्री इंटेलिजेंस ने इन फोटो के एंगल को लेकर जांच शुरू कर दी है। यह फोटो एयरफोर्स स्टेशन के आसपास किसी पहाड़ी या भवन से ड्रोन उड़ाकर लिए गए या फिर किसी गूगल मैप या सैटेलाइट से ऐसी तस्वीरें आईं इस बात की जानकारी के लिए इंटेलिजेंस ने एक्सपर्ट के अलावा इलाके में मुखबिर भी तैनात कर दिए हैं।
वेबसाइट में महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर मिराज 2000 सुखोई एवं मिग विमान को रखे जाने की जानकारी भी दी गई है। एयरफोर्स इंटेलिजेंस को पाकिस्तान की वेबसाइट पर प्रदर्शित इस पेज की जानकारी एक सप्ताह पहले मिली थी तब से इंटेलिजेंस के अफसर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं। इसके तहत मिलिट्री इंटेलिजेंस सहित पुलिस की खुफिया एजेंसी इलाके के मुखबिर से भी जानकारी एकत्र कर रही हैं। बता दें कि ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन की जासूसी करते हुए पूर्व में 2 लोग पकड़े जा चुके हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक था। इस पाकिस्तानी जासूस की हाल में ग्वालियर सेंट्रल जेल में सजा पूरी हुई है और उसकी रिहाई की तैयारी की जा रही हैl
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YkTJVn
No comments:
Post a Comment