इस समय भोपाल-इंदौर फोरलेन हाईवे पर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही लगी हुई है। इसमें अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं जो अपने घरों को लौट रहे हैं। इस दौरान उन्हें हादसों का भी सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कोठरी में एक बस पलट गई। हालांकि उसमें सवार 12 लोगों में से दो-तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें प्रशासन के अधिकारियों ने दूसरी बस से रवाना कर दिया।
शनिवार को कोठरी में महाराष्ट्र के धूलिया से 12 मजदूरों झारखंड छोड़ने जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह देख कोठरी के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। साथ ही इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर एसडीएम अंजू अरूण कुमार, तहसीलदार आरएस मरावी तथा टीआई अरूणा सिंह मौके पर पहुंची। बस पलटने से बस चालक सहित तीन अन्य लोगों को मामूली खरोंच आने पर उन्हें दूसरी झारखंड जा रही बस से रवाना किया गया। वहीं जिन मजदूरों को चोटें आई थी उनका प्राथमिक उपचार भी किया गया। हाईवे पर इस समय वाहनों की अधिकता से हादसे भी बढ़े हैं। पिछले दिनों बाइक सवार को बचाने में एक आयशर किलेरामा के पास पलट गई थी। उसके पहले कोठरी में ब्रिज के मोड़ पर तीन आटो पलटे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LDiLr6
No comments:
Post a Comment