Friday, June 26, 2020

बारिश जल्दी आने से 12 दिन में हो गई 60% बाेवनी पूरी, सोयाबीन का रकबा बढ़ेगा

जल्दी मानसून आने और रुक रुक कर हुई बारिश से खेताें में बतर आने से 60% बोवनी 12 दिनों में ही हो गई। इस बार 1.91 लाख हेक्टेयर में बाेवनी संभावित है। इसमें 1.14 लाख हेक्टेयर में बोवनी की जा चुकी है। माैसम की अनुकूलता काे देखते हुए अनुमान जताया गया है कि 10 जुलाई तक बाेवनी पूरी हाे जाएगी। खास बात यह है कि बीते रबी सीजन में विभाग ने 1.67 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बाेवनी की थी। इस सीजन में सोयाबीन की बाेवनी का रकबा भी 1 लाख 67 हजार हेक्टेयर रखा गया है। पिछले साल 1.62 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन बोया गया था।
जिले में अब तक करीब नौ इंच बारिश

जिले में अब तक नौ इंच बारिश हाे चुकी है। पिछले साल इस अवधि में 1.47 इंच बारिश हुई थी। इस वर्ष अब तक हरदा में 11.5 इंच, टिमरनी में साढ़े नौ इंच और खिरकिया में 6 इंच बारिश हाे चुकी है। पिछले वर्ष इस अवधि में हरदा में सवा इंच, टिमरनी में सवा दो और खिरकिया में करीब एक इंच बारिश हाे चुकी थी।

कृषि विभाग ने इस बार जिले में सोयाबीन सबसे ज्यादा 1 लाख 67 लाख हेक्टेयर में बाेवनी का लक्ष्य रखा है। आज तक सोयाबीन की 1 लाख हेक्टेयर में बाेवनी हाे चुकी है। मक्का की बुआई के लिए 15 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य तय है। इसमें से अभी तक 5 हजार हेक्टेयर में बाेवनी हाे चुकी है। उड़द की बाेवनी 5 हजार हेक्टेयर में हाेना है। अभी तक 2 हजार हेक्टेयर में हाे चुकी है। इस सीजन में कुल रकबे में से 60 प्रतिशत रकबे में बाेवनी केवल 12 दिन में ही पूरी हाे चुकी है। शेष अगले 15 दिन में पूरी हाेने का अनुमान है।

मूंग और मक्का फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने की मांग, किसान संघ ने कलेक्टर काे साैंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने मूंग और मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने, समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं, चना का बकाया भुगतान करने की मांग की। संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर अनुराग वर्मा को सौंपा। संघ ने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने 4 जून को समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक मूंग खरीदी शुरू नहीं हो सकी है। संघ ने कहा कि जो किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज नहीं भेज पाए हैं उन्हें भावांतर की राशि दी जाए। इसी तरह जिले में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से सोयाबीन की फसल भी खराब हो गई थी, किसानों को खराब हुई फसल का सर्वे कर बीमा देने और नकली खाद-बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई करने, जिले की मंडियों में नंबर लगाकर बेचने की बाध्यता खत्म करने की मांग की। ज्ञापन में भाकिसं के जिला प्रभारी योगेंद्र भाम्बू, जिलाध्यक्ष आनंदराम किरार, जिला सह मंत्री राजनारायण गौर, बालकृष्ण मालगाये, नारायण मालवीय उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sowing of soybeans will increase by 60% in entire 12 days due to early arrival of rain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/380lNQK

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA