Friday, June 26, 2020

30 साल में भी नहीं बनी सड़क, कच्चे रास्ते से आने-जाने काे मजबूर लाेग

कुंडी पंचायत के ठानीखेड़ा टोले के 2 साै से ज्यादा लोगों को बसाहट के 30 साल बाद भी गांव से मुख्य सड़कों तक आने-जाने के लिए सरकारी सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है। बीते 30 सालों में करीब हर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद इन ग्रामीणों को सरकारी रास्ता नहीं मिल पाया है। पंचायत ने गांव के अंदर तो सीसी रोड बना दी है, लेकिन गांव में आने-जाने के लिए ग्रामीण निजी भूमि और रेल्वे लाइन किनारे कच्चे रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लंबे समय से ग्रामीण ठानीखेड़ा से हाईवे के बीच सरकारी गोहा से रास्ता निकलवाने की मांग पंचायत और प्रशासन से करते आ रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। ग्रामीणों को बारिश में सबसे अधिक असुविधा होती है। बारिश में स्कूली बच्चे अाैर बीमार, बुजुर्ग रेलवे लाइन के किनारे-किनारे पतौवापुरा पहुंचते हैं।

गांव के राजू कोड़ले और अंतराम ने बताया गांव के एक तरफ बांका रोड है, तो दूसरी तरफ रेलवे लाइन है। रेलवे लाइन की तरफ सरकारी गोहा है, जो हाईवे को जोड़ता है। बांका रोड पर निजी भूमि से होकर पहुंचते हैं, तो हाईवे पर पैदल रास्ते से। गांव वाले श्रमदान कर रास्ता सुधारते रहते हैं, तब आना-जाना होता है। गोहा नापकर वहां से रास्ता बनना चाहिए। ठानीखेड़ा की नानीबाई, फूलवती बाई, सुशील और मोकल का कहना है कि गांव में आने-जाने के लिए सड़क बनना बहुत जरूरी है। बारिश में खेतों में फसल के कारण खेत वाले एतराज करते हैं। इस मामले में कुंडी पंचायत के सचिव राजू पंडाग्रे ने बताया ग्रामीणों को समस्या है। पंचायत स्तर से भी एसडीएम कार्यालय पत्र भेज रहे हैं। गोहा नप जाएगा तो जनभागीदारी से वहां फिलहाल कच्चा रास्ता बना देंगे।

सुदूर ग्राम सड़क है विकल्प
पंचायत इस सड़क के लिए गोहा का नाप करवाकर नक्शा, खसरा के साथ यहां सुदूर सड़क निर्माण प्रस्तावित कर सकती है। इसका संकेत कुंडी पंचायत सचिव ने दिया है। सड़क बनने से ग्रामीणाें काे राहत मिल जाएगी। बारिश के दिनाें में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

बन सकती है सड़क
पंचायत से सड़क निर्माण का प्रस्ताव, कार्य स्थल के नक्शा, खसरा आदि उपलब्ध होते हैं, तो सुदूर सड़क में काम किया जा सकता है। इसमें एक किलोमीटर सड़क पर करीब 11 लाख की लागत आती है।
मोहनबाबू पाटकर एई, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शाहपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Road not built in 30 years, will be forced to go through rough road


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A8DIZ8

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA