ग्राम पंचायत पाढर में अतिरिक्त प्रभार संभालने आए पंचायत सचिव शिवदयाल साहू की कार्यशैली को लेकर पंचायत के पंच, सरपंच ने सवाल खड़े किए और सचिव का प्रभार अन्य किसी को देने की मांग विधायक ब्रह्मा भलावी से की। मांग पर विधायक ने जिला पंचायत सीईओ काे पत्र लिखकर पूर्व सचिव को यथावत रखने के निर्देश दिए हैं।
मंडलम अध्यक्ष मुकेश मालवीय ने बताया खारी पंचायत सचिव शिवदयाल साहू को ग्राम पंचायत पाढर का अतिरिक्त प्रभार दिया है, जिसके विरोध में पंचायत के सदस्यों ने सरपंच सहित सचिव की कार्यशैली की शिकायत विधायक ब्रह्मा भलावी से की है एवं प्रभार नहीं देने की मांग की है। पंचाें व ग्रामीणाें ने बताया वर्तमान में खारी ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव शिवदयाल साहू ने पीसाजोड़ी ग्राम पंचायत के कार्यकाल के दौरान 14वें वित्त से नल जल योजना के माध्यम से चार लाख 84 हजार रुपए का आहरण किया था, किंतु सिर्फ पाइप लाइन कुछ कार्य किया, बोरवेल नहीं कराया। पाढर पंचायत के पंच अनिल कुमरे, कलावती, बबलू भूरिया, केसरबाई, सुमित सहित अन्य पंचों ने सरपंच के साथ संयुक्त रूप से इसकी शिकायत विधायक से की। विधायक ब्रह्मा भलावी ने जिला पंचायत सीईओ को पूर्व सचिव काशीराम वर्मा को ही पंचायत का प्रभार देने के लिए पत्र लिखा है।
मुझे फंसाया जा रहा है
शिकायत के संदर्भ में मुझे भी जानकारी लगी है। मगर मेरे द्वारा किसी तरह का कोई गलत कार्य नहीं किया गया है। गुटबाजी के चलते मुझे फंसाया जा रहा है। पीसाजोड़ी पंचायत में भी कार्य पूरा किया गया है। बोरिंग एवं मोटर लगाने के लिए अलग से प्रस्ताव लिया था। मुझे हटाने के लिए मुझपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।
शिवदयाल साहू, सचिव, पाढर
मामले को दिखवाता हूं
आपके द्वारा मेरे संज्ञान में यह मामला लाया गया है। इस संबंध में मैं पंचायत के सरपंच, पंच एवं अन्य शिकायतकर्ताओं से चर्चा करके मामले को दिखाता हूं।
दानिश अहमद खान, जनपद सीईओ, घोड़ाडोंगरी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VkVDmK
No comments:
Post a Comment