Friday, June 26, 2020

तीन माह बाद साप्ताहिक बाजार में लगी गुजरी, अनलॉक का मिला लाभ

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगे लाॅकडाउन के कारण तीन महीने बाद गुरुवार काे नगर के साप्ताहिक बाजार में गुजरी लगी। यहां पर लोगों ने सब्जी और अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदी की। व्यापारी संघ के मानिकराव बारस्कर ने बताया सभी व्यापारियों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी है। 3 महीने के बाद इस छोटे स्वरूप वाले साप्ताहिक बाजार में लोगों ने दाे गज की दूरी बनाकर, सावधानीपूर्वक बाजार में खरीदारी की। आठनेर के लाेगाें का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ कि 3 महीने के कर्फ्यू के बाद पहली बार छोटे स्वरूप में गुरुवार काे साप्ताहिक बाजार लगा। आठनेर नगर परिषद के कर्मचारी त्रिशाल जगताप ने बताया साप्ताहिक बाजार छोटे स्वरूप में लगाया गया था। इसमें सभी सब्जी विक्रेताओं को 2 गज की दूरी का पालन अनिवार्य रूप से कराने के लिए सूचना दी थी। नगर परिषद ने सभी सब्जी विक्रेताओं के लिए 2 गज की दूरी पर दुकानें लगाने के निर्देश दिए थे, जिसका पूरी तरह से पालन हुआ।

लाेगाें की आवश्यकताओं काे देखते हुए साप्ताहिक बाजार में छाेटे रूप में दुकानें लगाने की छूट दी गई है। नागरिकों को संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं जागरूक रहने की समझाइश दी है। वर्तमान में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल ही काेराेना से बचाव का तरीका है। सही सर्वोत्तम उपाय है।
शेख अख्तर, सीएमओ, नप आठनेर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After three months, the weekly market has passed, unlocking benefits


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NuAJgv

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA