Friday, June 26, 2020

व्यापारी संघ ने एसडीएम से की मुलाकात, साप्ताहिक बाजार शुरू करने की रखी मांग

व्यापारी संघ ने गुरुवार काे एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर से मुलाकात कर छाेटे व्यापारियाें की बात रखते हुए साप्ताहिक बाजार चालू करवाने की मांग का ज्ञापन साैंपा। व्यापारी संंघ के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया लॉकडाउन के कारण 3 माह से बाजार बंद है। इससे व्यापारी व छोटे व्यापारी के पर आर्थिक संकट आ गया है।व्यापारी घर पर बैठे हैं। ऐेसे में परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हो रहे हैं। छोटे व्यापारी पर रोजी-रोटी का संकट आ रहा है। उन्हाेंने एसडीएम से साप्ताहिक बाजार चालू करवाए जाने की मांग रखी। ज्ञापन साैंपने वालाें में व्यापारी संघ के शिवप्रसाद साहू, मुकेश गुप्ता, बृजेश मालवीय, राजेश गुप्ता, संजीत गुप्ता, सन्नी राठौर, अमित राठौर, प्रदीप प्रजापति, सिकंदर जोठे, शिवकिशोर जोठे आदि माैजूद थे।
शाहपुर में प्रति बुधवार लगने वाला साप्ताहिक बाजार लॉकडाउन के चलते पिछले 3 माह से बंद है, जिससे व्यापारी घर पर बैठे हैं। इस कारण वह अपने परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ हो रहे हैं एवं छोटे व्यापारी पर रोजी-रोटी का संकट आ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Merchants Association meets SDM, demands to start weekly market


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fYrjpL

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA