Wednesday, June 3, 2020

लोहार रोड के मृत बुजुर्ग की पत्नी और बेटा भी निकला पॉजिटिव, नीमच में 36 और संक्रमित मिले, आंकड़ा 245 तक पहुंचा

मंगलवार को सुबह व रात में आई रिपोर्ट में कुल तीन पॉजिटिव मरीज निकले हैं। सोमवार रात को जिस बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई थी, उनका 31 साल का बेटा व 62 साल की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जावरा के युवक समेत अब जिले में कुल 41 पॉजिटिव मिल चुके हैं। पत्नी और बेटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। हाईरिस्क में होने से दोनों को मेडिकल कॉलेज में ही क्वारेंटाइन किया गया था। फिलहाल दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है। बुजुर्ग व उनका बेटा नमक का व्यापार करते थे। परिवार के कुछ सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी है। परिवार के कुछ सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी है। मंगलवार को 20 लोगों के सैंपल निगेटिव निकले। मावता का युवक अपने पिता का इलाज कराने भाई के साथ अहमदाबाद गया था। लौटते समय मास्क लगाकर रखने के कारण युवक का भाई संक्रमित होने से बच गया।

नीमच जिले के वनकर्मी की भीलवाड़ा में इलाज के दौरान मौत
जिले में कोरोना का कहर जारी है। साेमवार रात को 149 तथा मंगलवार को रात 12.15 बजे तक 98 सैंपल की रिपोर्ट मिली। इनमें 36 नए पॉजिटिव मिले। इनमें 34 जावद कंटेनमेंट के तथा नीमच तहसील के दुरदर्शी पंचायत के भगवानपुरा गांव का युवक जो मुंबई से संक्रमण लाया तथा एक जीरन के सिद्धेश्वर चौक की महिला पॉजिटिव मिली जो जावद से संक्रमण लेकर आई। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या 245 हो गई।

इधर, मनासा जनपद के पड़दा निवासी वनकर्मी किडनी की बीमारी से पीड़ित था। जिसका 25 मई को उदयपुर में ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद परिजन नीमच अस्पताल ले आए थे। जहां तबीयत बिगड़ने पर पहले उदयपुर फिर भीलवाड़ा ले गए। जहां सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। मंगलवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोपहर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में 6 की मौत हुई। जबकि 83 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। पड़दा निवासी वनकर्मी के पत्नी, बच्चे सहित परिवार के 18 लोगों तथा जीरन निवासी महिला के 6 परिजन को क्वारेंटाइन कर सैंपल लिए। मंगलवार को भगवानपुरा, जीरन का सिद्धेश्वर चौक तथा पड़दा में नया कंटेनमेंट जोन बनाया। जीरन में देर रात को एसडीएम सहित प्रशासिनक अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XrXZSn

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA