शहर के अस्पताल और नर्सिंग हाेम में ऑपरेशन के लिए मरीज काे बेहाेश करने के लिए एनेस्थिसिया देने वाले 57 साल के डाॅ. प्रसन्ना कुलकर्णी काेराेना वायरस से जंग जीतकर 21 मई काे इंदाैर से देवास लाैटे थे। उन्हें 14 दिन के लिए हाेम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी थी, जिसके चलते वह घर के बाहर कमरे में रहे और 30 मई काे उनका क्वारेंटाइन समय पूर्ण हाेने के बाद ही घर में पहुंचे। उनके द्वारा काम नहीं करने पर अस्पतालाें में एेनिस्थिसिया देने वालाें की कमी आ गई। उन्हे इस बात की जानकारी लगी ताे वह 3 जून से फिर अस्पताल अाैर नर्सिंग हाेम में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हाे गए हैं।
डाॅ. कुलकर्णी ने बताया, शहर के प्रायवेट अस्पताल और नर्सिंग हाेम में ऑपरेशन के दाैरान इमरजेंसी हाेने पर सबसे ज्यादा मुझे ही बुलाया जाता है। काेराना वायरस हाेने पर शहर में मरीजाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ता था, क्याेंकि समय पर उनके ऑपरेशन नहीं हाेने की जानकारी मिली थी। इसलिए मैंने फिर से फील्ड में आकर काम करने का मन बना लिया और वीडियाे जारी कर डाॅक्टराें काे सूचित कर दिया है। नर्सिंग हाेम में डिलीवरी और अन्य गायनिक परेशानियाें के चलते ऑपरेशन हाेते रहते हैं, ऐसे में एनेस्थिसिया देने के लिए मुझे ही जाना पड़ता है। मरीजाें काे बुधवार से इमरजेंसी में ऑपरेशन के लिए परेशान नहीं हाेना पड़ेगा। अमलतास में भर्ती था उस समय जिला प्रशासन ने मेरा बहुत ध्यान रखा। मैं जिला प्रशासन के कहने पर इमरजेंसी में शासकीय अस्पतालाें में भी सिद्दत से काम करूंगा।
मैं आईसीयू के 5 दिन नहीं भूल सकता
डाॅ. कुलकर्णी ने बताया मैंने गत 6 मई काे सैंपल दिए, 8 काे पाॅजिटिव रिपाेर्ट अाने पर 8 से 13 मई तक अमलतास अस्पताल में भर्ती रहा। इसके बाद मैं 13 मई काे इंदाैर के टी चोईथराम अस्पताल में भर्ती हाे गया, जहां से 21 मई काे छूट्टी देकर देवास रवाना कर दिया गया। इंदाैर में 5 दिन तक मुझे अाईसीयू में रखा था, इस दाैरान तकलीफ बढ़ रही थी, किंतु मैंने हिम्मत नहीं हारी। मुझे वेंटिलेटर पर ले जाने की तैयारी डाॅक्टर कर रहे थे, जिन्हाेंने कुछ घंटे इंतजार किया ताे रिकवरी बढ़ने लगी अाैर मैं सही हाेकर लाैट अाया। उन्हाेंने बताया, मैं अब सेफ हूं, एक बार मुझे काेराेना हाेकर गया है ताे नहीं हाेगा। मेरी वजह से काेई संक्रमित भी नहीं हाेगा। उस वजह से मैं सुरक्षित हूं काम कर सकता हूं। काेराेना पाॅजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में अाकर एनेस्थिसिया दे सकता हूं। अाने वाले समय काेराेन संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियां बढ़ना संभव है, मैं पूरी ताकत के साथ काम करूंगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MqdjbK
No comments:
Post a Comment