Monday, June 29, 2020

कांपेक्टर मशीन वाहन से राेज 40 टन ताजा कचरा बज्जरवाड़ा भेजे बिना पहाड़ का हटना संभव नहीं

खाेजनपुर का ट्रेंचिंग ग्राउंड बाबई बज्जरवाड़ा की प्रस्तावित भूमि पर शिफ्ट करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काम में तेजी आई है लेकिन अभी मुख्य समस्या राेजाना डंप हाे रहा 40 टन कचरा है। नपा प्रशासन 22 लाख से खरीदे गए कांपेक्टर मशीन वाहन का उपयाेग करे ताे कचरे का पहाड़ लगना बंद हाे जाएगा। कांपेक्टर मशीन वाहन से दो से तीन राउंड में रोजाना डंप होने वाला कचरा बज्जरवाड़ा में फेंका जा सकता है। इसमें एक दिन में करीब 4500 रुपए का खर्च अाएगा यानी महीने में लगभग 1.30 लाख रुपए से हजाराें लाेगाें की परेशानी नपा दूर कर सकती है। शनिवार काे डिप्टी कलेक्टर, सीएमओ और तहसीलदार सहित नपा अधिकारियाें ने बाबई में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।
इधर, होशंगाबाद नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा का कहना है कि शहर के आसपास कहीं भी ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि नहीं मिल रही है। इसलिए पूर्व में प्रस्तावित बाबई में ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया है। फिलहाल प्रक्रिया चल रही है, बाबई हमारे नगर की सीमा से बाहर है इसलिए इसमें नगरीय प्रशासन विभाग से भी मार्गदर्शन लिया जाना है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद ही कचरा प्रस्तावित भूमि पर डंप किया जा सकेगा।

दाे साल से नहीं हुआ कांपेक्टर मशीन वाहन का उपयाेग
2016-17 तक कांपेक्टर मशीन की मदद से शहर के कचरा वाहनाें से कचरा संग्रहित करने के बाद इसे ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाता था। पिछले दाे साल से इस मशीन का उपयाेग बंद है। अब कचरा वाहन ही सीधे ट्रेंचिंग ग्राउंड जाकर कचरा फेंक रहे हैं। वाहन 22 लाख में खरीदा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BRtpJa

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA