पॉलिटेक्निक अतिथि विद्वानों से सौतेला व्यवहार लंबे अर्से से किया जा रहा है। ऐेसे में मांगों के निराकरण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया पर सुनवाई आज तक नहीं हुई। संगठन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर मांगें पूरी करने की गुहार लगाई।
पॉलिटेक्निक अतिथि विद्वान(व्याख्याता) संघ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार सेन ने बताया कि मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य विभागों के अतिथियों को फिक्स मानदेय दिया जा रहा है। इसी तरह समय-समय पर अन्य विभागों ने उनके अधीन कार्यरत कर्मचारियों और अतिथियों के संशोधन कर, समीक्षा कर आदेश जारी किए हैं, लेकिन तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ सौतेला व्यवहार अफसरशाही कर रही है। हाल में ही उच्च शिक्षा विभाग, आईटीआई के अतिथि विद्वानों एवं अन्य को लॉकडाउन मानदेय का भुगतान किया गया, किन्तु तकनीकी शिक्षा विभाग के पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग के अतिथि विद्वानों को इससे वंचित रखा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31piMYZ
No comments:
Post a Comment