मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड तकनीकी संभाग के तकनीकी भवन एवं रैसलपुर उप मंडी का ई-लोकार्पण रविवार को हुआ। भोपाल से कृषि मंत्री कमल पटेल का संबोधन पर्दे पर दिखाया गया। अध्यक्षता कार्यक्रम में मौजूद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने की। ई-लोकार्पण में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा इस वर्ष गेहूं की खरीदी के लिए रिकॉर्ड पैदावार हुई है। मप्र में होशंगाबाद जिला नंबर वन है। चना उत्पादन में भी होशंगाबाद का हरदा जिला सबसे आगे हैं। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि पिछले साल मंडियों में इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तुलाई होने के अलावा किसानों से हम्माली व तुलावटी के रुपए काटे गए जो गलत है। इटारसी मंडी में 2019-20 सत्र में कितने किसानों से तुलाई का पैसा लिया गया, इसकी जांच होनी चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे डॉ. शर्मा ने कहा कि मंडी परिषद में निर्मित 94 लाख की लागत का भवन है। इसी सीईओ भवन में संभाग के निर्माण कार्यों की तकनीकी स्वीकृति मिलेगी। इटारसी मंडी में उपज की ज्यादा आवक होने से रैसलपुर उपमंडी बनाई गई थी जिसका ई- लोकार्पण किया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड का संभागीय मुख्यालय भोपाल क्यों चला गया, इसका आउटपुट व कार्य का विश्लेषण करवाएंगे। मंडी में किसानों को मूंग का समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर पूर्व मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने कहा कि किसानों के पंजीयन होंगे और उन्हें सरकार की तरफ से अतिरिक्त रुपए मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eCEgW5
No comments:
Post a Comment