कोरोना महामारी में देश के कई प्रदेशों में हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को प्रमोशन मिला है या परीक्षा स्थगित की गई है। जबकि प्रदेश सरकार ने दोनों राहत देने से इंकार किया है। इसके विरोध में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है। साथ ही कहा है कि हजारों विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान कोरोना हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
छात्र अक्षांश भगोरे, श्याम पाटीदार, भूपेंद्र यादव, शुभम पाटीदार ने वीडियो अपलोड किए हैं। इसमें उनका सवाल है कि कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर बचाव की कवायद में जब अन्य प्रदेश में हायर सेकंडरी 12 वी की परीक्षा नहीं ले रहे हैं। कुछ जगह प्रमोशन दिया है। एेसे में मध्यप्रदेश सरकार ऐसा कदम क्यों उठा रही है। जिससे कोरोना फैलने का खतरा पैदा होगा। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को संक्रमण हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। क्योंकि संक्रमण की कोई पहचान नहीं है। अतुल पाटीदार, शुभम परते, शैलेंद्र पटोदे व प्रकाश पाटीदार ने कहा कि हमारी मांग जल्दी पूरी की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xic8RW
No comments:
Post a Comment