Monday, June 29, 2020

बड़ौदा थाने का एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

बड़ौदा में एक और पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ने पर वह खुद ही शनिवार को अस्पताल पहुंचा था, जहां उसे भर्ती करने के साथ सैंपल लिया गया था। सैंपल रविवार को जांच में पॉजिटिव आया। इसके बाद उसे आईसोलेट कर दिया गया है। इधर बड़ौदा थाने के 32 पुलिस जवानों के डॉक्टरों ने कोरोना सैंपल लिए। इससे पूरा थाना ही क्वारेंटाइन हो गया। यहां अब लोगों की समस्याएं सुनने के लिए एक सिपाही बाहर टेबल लगाकर बैठा हुआ है।
रविवार को बड़ौदा थाना पहुंचकर डॉक्टरों ने 32 पुलिस जवानों के सैंपल लिए। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी सैंपलिंग की गई। इस तरह से कुल 44 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 43 की रिपोर्ट निगेटिव आई तो एक पॉजिटिव। पॉजिटिव पाया गया युवक अखिलेंद्र जादौन (29) भी बड़ौदा थाना में पदस्थ है। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी सैंपलिंग की गई और रविवार को सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पुलिसकर्मी अखिलेंद्र से पहले शनिवार को बड़ौदा थाने में ही पदस्थ पुलिसकर्मी उपेंद्र कुशवाह भी कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। यहां बड़ौदा थाने में हुए 32 पुलिस जवानों के सैंपल के बाद पूरा थाना ही क्वारेंटाइन हो गया। एक पुलिस जवान को थाने के बाहर टेबल लगाकर बैठा दिया गय है ताकि, लोग अपनी समस्या बता सके और उनका निराकरण हो सके। जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले अब 71 पर पहुंच गए है, इनमें 11 एक्टिव केस हो गए हैं। इसके अलावा डीआरडीओ से भी 18 लोगों की सैम्पल रिपोर्ट रविवार को आई जो कि निगेटिव पाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CH1s7p

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA