मानसून कप 6-ए साइड हॉकी प्रतियोगिता की पहली विजेता टीम सीएंडडब्ल्यू क्लब और उपविजेता भारतीय क्लब रही। हॉकी होशंगाबाद ने खेल को प्रोत्साहन के लिए यह अनूठा प्रयोग शुरू किया है जिसके अंतर्गत हर रविवार को एक दिवसीय लीग मैच खेले जाएंगे जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों की छह टीमें खेलेंगी। गांधी स्टेडियम में हॉकी के मैदान पर दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित था। खिलाड़ियाें ने ही खेल रही टीमों का उत्साहवर्धन किया। हॉकी छोड़ चुके सीनियर्स ने भी आज हॉकी थाम रखी थी। पहला मैच भारतीय क्लब और सीएंडडब्ल्यू के बीच खेला गया। इसमें सीएंडडब्ल्यू 2-1 से विजेता रही। फाइनल भी इन्हीं दोनों के बीच हुआ और दूसरी बार पुन: सीएंडडब्ल्यू की टीम ही विजेता रही। लीग मुकाबले में दूसरा मैच अंटाटोली क्लब और चियर्स के बीच हुआ, जिसमें चियर्स ने 3-0 से जीत हासिल की। तीसरा मैच अमर ज्योति को हराकर चियर्स ने जीता। चौथे मैच में फ्रेन्ड्स और चियर्स के बीच 2-2 की बराबरी रही। पांचवे मैच में अमर ज्योति ने सीएंडडब्ल्यू को हराया और अंतिम लीग मैच में अंटाटोली ने फ्रेन्ड्स को 3-2 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मैच चियर्स क्लब को हराकर सीएंडडब्ल्यू ने फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरा मैच अंटाटोली से 3-0 से जीतकर भारतीय क्लब ने फाइनल की टिकट पक्की की। फाइनल में बाजी सीएंडडब्ल्यू के हाथ 5-0 से लगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3id1Pqv
No comments:
Post a Comment