उमरखली रोड स्थित नगर पालिका के बैराज में पानी का लेवल कम होने से दो दिन से शहर की पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। मोटर पंप नहीं चलने से शहर के कई हिस्सों में पानी नहीं बंटा। 10 फीट गहराई वाले बैराज में पानी का लेवल 5 फीट पहुंचने से एक पंप का पाइप नीचे किया गया। उसके बाद दोनों पंप चलाकर टंकियाें में पेयजल पहुंचाया। शनिवार को जिन क्षेत्रों में पानी बंटना था वहां रविवार को पेयजल वितरण किया गया। बैराज का जलस्तर घटने के कारण देजला देवाड़ा जलाशय से 0.5 एमसीएम पानी छुड़वाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhGKD4
No comments:
Post a Comment