पीएम आवास में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मनमानी का खामियाजा गरीब परिवार के लोगों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला पृथ्वीपुर के वार्ड 5 की निवासी महिला के साथ हुए अजीबोगरीब इत्तेफाक में सामने आया है। इस महिला का नाम पीएम आवास की लिस्ट में था, लेकिन आज दिनांक तक उसका मकान बनकर तैयार नहीं हो पाया। इसके बाद भी उसे बधाई पत्र मिलने से वह अचंभित है।
वार्ड नंबर 5 की निवासी रानी बानो पत्नी समीमउल्ला खान ने बताया कि मैं और मेरे पति मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। मजदूरी के राशि से दो वक्त के भोजन का इंतजाम करना ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में पक्के मकान का सपना अब तक सिर्फ हमारी आंखों में ही है। वह अब तक साकार नहीं हो पाया है, लेकिन सपनों के लिए भी सरकार द्वारा मुझे बधाई पत्र दिया जाना कहीं न कहीं अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही पूर्ण रवैए की तरफ इशारा करता है।
रानी बानो ने बताया कि एक साल पहले पीएम आवास के लिए नगर परिषद पृथ्वीपुर में जाकर आवेदन किया था, कई चक्कर लगाने के बाद उनका नाम पीएम सूची में आ पाया। सूची में नाम आने के बाद भी आज तक हमें पक्का मकान बनने का इंतजार है। बिना आवास बनने के बाद भी महिला तक पहुंचा बधाई पत्र लेकर वह नगर परिषद पहुंची जहां पत्र के बारे में सभी से चर्चा की।
इस दौरान उन्हें नगर परिषद से बिना कुछ बताए चलता कर दिया गया। इस मामले को लेकर जब नगर परिषद के सीएमओ इम्तियाज हुसैन से बात की तो उन्होंने बताया कि महिला को मिले बधाई पत्र का मामला मेरे संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि महिला का नाम डीपीआर में शामिल होने के चलते उन्हें बधाई पत्र दिया गया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AMAQRG
No comments:
Post a Comment