Monday, June 8, 2020

परिषद की बहनों ने मनाया पर्यावरण उत्सव, वीडियो कॉलिंग करके सभी ने अपने घरों में किया पौधरोपण

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की बहनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर घर पर रहकर संकल्प लिया। कोरोना महामारी के चलते परिषद की बहनों ने कार्यक्रम का आयोजन न करके किसी ने घर के बगीचे में तो किसी ने गैलरी में गमले रखकर पौधरोपण किया।
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को वीडियो कॉलिंग करके विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में उत्सव मनाया। परिषद की अध्यक्ष किरण जैन ने कहा कि पर्यावरण दिवस मनाना ही अपना मक्सद न बनाए। इसके प्रति जागरूक भी होना जारूरी। जिससे पेड़-पौधों की रक्षा हो सके। सचिव सुषमा जैन ने कहा कोरोना वायरस के कारण अगर लोग घरों से नहीं निकलना चाहते है तो वे अपने घर पर एक पौधा जरूर लगाए। जिससे प्रकृति का वातावरण स्वच्छ बना रहे। जिसको लेकर महिला परिषद की बहनों द्वारा घर पर ही पौध रोपण किया गया। साथ ही सभी ने वीडियो कॉलिंग करके एक साथ अपने बगीचे में या छत पर रखे गमलों में पौधे रोपे। कोषाध्यक्ष आशा जैन ने कहा कि सभी को हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जिससे वे पेड़ बनकर दूसरों को छाव दे सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Council's sisters celebrated environmental festival, everyone did plantation in their homes by video calling


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f4IDZF

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA