मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ व रांझी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकड़कर मारुति कार से साढ़े 17 किलो गाँजा बरामद किया है। जब्त किये गये गाँजा की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा गाँजा तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे गाँजा कहाँ से लेकर आये थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मारुति 800 क्रमांक एमपी 20 एफ 4852 में भारी मात्रा में गाँजा रखकर बिक्री के लिए लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मोहनिया तिराहे पर घेराबंदी की और मारुति कार को रोका, कार में सवार बलराम झारिया बीजाडांडी एवं भरत मार्को बीजाडांडी चरगवाँ से पूछताछ कर कार में रखा हुआ गाँजा बरामद किया। पूछताछ में तस्करों ने गाँजा बरेला निवासी प्रदीप झारिया से लेकर आना बताया था। रांझी पुलिस मामला दर्ज कर प्रदीप झारिया के संबंध में पतासाजी में जुटी है। तस्करों को पकड़ने में टीआई आर के मालवीय, उप निरीक्षक आरडी रघुवंशी, रोहित द्विवेदी, राहुल काकोडिया, एसटीएफ निरीक्षक सारिका जैन, गणेश ठाकुर, उप निरीक्षक मुनेन्द्र कौशिक, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र बागरी, आरक्षक निर्मल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YODVK1
No comments:
Post a Comment