Saturday, August 29, 2020

24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों में घुसा पानी, रास्ते हुए बंद

गुरुवार से जिले के कई हिस्सों में शुरू हुई बारिश रुक-रुककर शुक्रवार को भी जारी रही। हैदरगढ़, ग्यारसपुर, विदिशा और अहमदपुर क्षेत्र में लगातार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ।
हैदरगढ़ क्षेत्र में बीना नदी और बावना नदी उफान पर आने से मुख्य मार्गों पर आवागमन घंटों तक बंद रहा। इसके अलावा रहवासी इलाकों में तक पानी भरने से लोग परेशान हुए। भैरोखेड़ी और पालकी मार्ग पर शुक्रवार को एक पुल पर पानी आ गया। पुल पर पानी आने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुल से वाहन निकालते हुए नजर आए। बारिश के पानी की वजह से भैरोखेड़ी सहित अन्य गांवों के खेतों की फसलें पानी में डूबी हुई थी। विदिशा शहर में शुक्रवार को पूरे दिन बारिश की झड़ी लगी रही। शहर में शुक्रवार की सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करीब 5 सेमी बारिश दर्ज हो चुकी थी। जिले भर में एक जून से शुक्रवार 28 अगस्त की सुबह 8 बजे तक कुल 77.8 सेमी औसत बारिश दर्ज हो चुकी थी। इसमें पिछले 24 घंटे के दौरान में ही 2 सेमी बारिश रिकार्ड की गई है। इसमें सबसे ज्यादा 9.9 सेमी बारिश ग्यारसपुर तहसील में दर्ज हुई है। यही नहीं ग्यारसपुर तहसील इस मानसून सीजन में जिले में 100 सेमी बारिश का आंकड़ा पार करने वाली पहली तहसील बन गई है।

रात भर हुई मूसलाधार बारिश से घरों में भरा पानी, रास्ते हुए बंद
हैदरगढ़| क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश केकारण आसपास के गांवों के कई घरों में पानी भर गया। इसवजह से घरों में रखा सामान खराब हो गया है। हैदरगढ़ मेंभी पहाड़ी लगे हुए घरों में पानी भरने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। तेज बारिश होने केकारण सुबह तक सड़कों पर दो फीट तक पानी बहता रहाहै। रात में हुई भारी बारिश के कारण बीना नदी उफान परआ गई है। इस वजह से हैदरगढ़ से बेगमगंज, गैरतगंज मार्गबंद हो गया था। इसके अलावा हैदरगढ़ से मानोरा, ग्यारसपुर मार्ग पर बावना नदी के उफान पर होने से यह मार्ग भी कई घंटे बंद रहा।

फसल नुकसान का जल्द सर्वे कराने की मांग की
नटेरन और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीनएवं उड़द की फसल नष्ट होने के मामले में कांग्रेसियों ने नटेरन एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सर्वे शुरू कराने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, प्रदेश प्रतिनिधि राजेश दुबे,कांग्रेस नेता रमेश तिवारी व अन्य लोगों ने सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में सोयाबीन और उड़द की फसलोंका जल्द से जल्द सर्वे कराने की मांग की।

मौसम विभाग ने 48 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया

इधर मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर जिले में 48 घंटे तक का रेड अलर्ट जारी किया है। सीहोर के मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएस तोमर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे से अगले 48 घंटे तक जिले के लिए घने बादल और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त के बाद बारिश हल्की होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 48 घंटे के दौरान जिले में 30 सेमी बारिश होने का अनुमान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Life has been disrupted due to continuous rains for 24 hours, water entered houses, roads closed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31AT3fW

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA