जबलपुर| राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों को जबलपुर में पात्रता पर्ची का वितरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 सितम्बर को करेंगे। पात्रता पर्ची वितरण का यह कार्यक्रम प्रदेश के 52 जिलों में एक-साथ किया जायेगा। जबलपुर में होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद राकेश सिंह भी शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम के स्थान के साथ ही समय और अन्य कार्यकम की विस्तृत जानकारी नहीं आई है। इस दौरान सीएम शिलान्यास और भूमिपूजन से जुड़े कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले में चिन्हित 200 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न किट वितरित की जायेगी।
प्रत्येक जिले में केन्द्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद एवं विधायकगण हितग्राहियों को खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची वितरित करेंगे। शेष हितग्राहियों को 15 सितम्बर तक विधायक, सरपंच एवं पार्षद आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया जायेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G4kMx4
No comments:
Post a Comment