ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। सिहोरा में एक, मझौली में तीन व गोसलपुर क्षेत्र में एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे हैं, उन्हें घर ही होम क्वारंटीन किया जा रहा है। सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन का नंबर दिया जाता है, ताकि तबियत खराब होने पर मरीज स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे सकें। मझौली बीमएओ डॉ पारस ठाकुर ने बताया कि युवा अवस्था वाले उन मरीजों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है, जिनमें लक्षण नहीं होते हैं। उम्रदराज मरीजों को संस्थागत क्वारंटीन के लिए जबलपुर भेजा जाता है।
सिहोरा में मिला एक और केस- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वार्ड नंबर 3 निवासरत युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ आरपी त्रिपाठी ने बताया कि रैपिड टेस्ट किट से दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा 32 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए आईसीएमआर भेजे गए हैं। जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों से सेनेटाइज किया जा रहा है।
लिए जा रहे सैम्पल
मझौली। मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो दिन पहले मिले 10 पॉजिटिव मरीजों के बाद रविवार को तीन और नए संक्रमित सामने आए हैं। सभी मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। बीएमओ डॉ पारस ठाकुर व आरआरटी टीम रूरल डॉ रविकांत मिश्रा ने बताया कि मझौली सीएचसी स्थित फीवर क्लीनिक में लगातार मरीजों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। दर्शनी व ग्राम चनगवां के आसपास के 198 मरीजों के सैंम्पल लिए गए हैं। अभी तक सीएचसी अंतर्गत 2621 सैम्पलों की जांच में 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पसरा रहा सन्नाटा
गोसलपुर। कोरेाना संक्रमण के चलते रविवार को घोषित लॉकडाउन का व्यापक असर गोसलपुर क्षेत्र में देखने को मिला। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर नगर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। नगर में स्थित किराना, अनाज, मिठाई, हार्डवेयर, कपड़ा दुकान, वेल्डिंग वर्कशॉप, स्पेयर पाट्र्स की सभी दुकान बंद रहीं। सिर्फ दवाई दुकान ही इस दौरान खुली रहीं। पुलिस ने दिन भर सड़कों पर गश्त करती रही।
54 लोगों पर कार्रवाई
बरेला। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर रविवार को चालानी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुशील चौहान ने बताया कि गौर चौकी तथा थाना क्षेत्र मेंं 54 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों को मॉस्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की सलाह भी दी जा रही है।
थाना प्रभारी के बाद अब बेटी भी निकली पॉजिटिव
गोसलपुर। गोसलपुर थाना प्रभारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब उनकी बेटी भी संक्रमित मिली है। इससे पुलिस महकमे में हड़कम्प की स्थिति रही। बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड़ ने बताया कि बेला गांव में पॉजिटिव मिली महिला के संपर्क में आए 48 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। इसके अलावा गोसलपुर निवासी पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए 20 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं।
सभी 68 सैम्पल जांच के लिए आईसीएमआर भेजे गए हैं। सैम्पलिंग के दौरान डॉ आलोक, डॉ अनुराग दुबे, सुपरवाइजर आईके उपाध्याय, असगर खान, एएनएम दुर्गा गोंटिया, सीएचओ शहनाज खान, आशा कार्यकर्ता किरण पटेल मौजूद रहे। इसके अलावा घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HMl7Z
No comments:
Post a Comment