गणेश विसर्जन के दौरान नर्मदा नदी पर भीड़ रोकने के लिए शासन ने नगर में कलेक्शन सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शहर में नगर पालिका 11 स्थानों पर कलेक्शन सेंटर बनाएगी। यहां वार्डवासी गणेश प्रतिमा लाकर देंगे और नपा कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्राॅली से लाकर नर्मदा पर ले जाएंगे, जहां बने जलकुंड में विसर्जन किया जाएगा। वहीं नपा लोगों को घर पर ही गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए भी प्रेरित करेगी। नपा सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि इसके लिए शुक्रवार से शहर में अनाउंसमेंट शुरू कर दिया जाएगा। 11 ट्राॅलियाें काे किराए पर लेकर तीन वार्ड में एक ट्रॉली से गणेश प्रतिमा कलेक्शन करने का काम किया जाएगा। हर वार्ड में नपा कर्मचारी तैनात रहेंगे।
हर तीन-तीन वार्ड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रहेगी तैनात
शहर के तीन वार्डों में एक ट्रॉली काे खड़ा किया जाएगा। हर वार्ड में एक टीम होगी, जो कि ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर निकलेगी, जिसमें लोग गणेश प्रतिमाएं दे सकते हैं। मूर्तियों को विधिवत लेकर जाएंगे और उनका विसर्जन नर्मदा नदी पर बने विसर्जन स्थलों पर करेंगे। नपा ने घरों में ही विसर्जन करने की अपील भी की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34J1ZSj
No comments:
Post a Comment