Friday, August 28, 2020

कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने किया सोहागपुर और बाबई ब्लॉक की फसलों का निरीक्षण

जिले से आई डायग्नोस्टिक टीम ने गुरुवार को जिले के सोहागपुर एवं बाबई ब्लॉक का दौरा कर खेतों में लगी सोयाबीन, धान, अरहर, मक्का आदि की फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के तहत अधिकारियों की टीम ने आंचलखेड़ा, जावली, शुक्ररवाड़ा, बुधवाड़ा, नगतरा, खापागुर्जर, खेरी, किशनपुर, ढाना, गौरीगांव, धपाड़ाकला एवं रेवा बनखेड़ी गांव का दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जांच दल ने पाया कि सोयाबीन की फसल में रायजोक्टोनिया जड़ सड़न की बीमारी पाई जा रही है। इसके चलते खेतों में लगी सोयाबीन की फसल पीली पड़ रही है। इसके अलावा फसल के तने में मक्खी का प्रकोप भी देखने को मिला। वैज्ञानिक दल द्वारा किसानों को कीट प्रकोप रोकने के लिए कीटनाशक दवा के छिड़काव की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कृषि अनुसंधान केंद्र पवारखेड़ा से डॉ. अनसिंह निगमा, बनखेड़ी से डॉ. देवीदास पटेल, उप संचालक कृषि कार्यालय होशंगाबाद जेएल काशदे, सहायक संचालक गोविंद मीणा, अशोक जायसवाल, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आरपी अटारे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The team of agricultural scientists inspected the crops of Sohagpur and Babai blocks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32wkjeO

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA