Friday, August 28, 2020

कीचड़ और गंदगी से रहवासी परेशान

नांद्रा-गोगावा मार्ग पर पसरे कीचड़ व गंदगी से रहवासियों सहित किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षभर कीचड़ व गंदगी पसरी रहती है लेकिन बारिश के मौसम में स्थिति ज्यादा बदतर हो जाती है। नांद्रा व ग्राम गोगावा के किसान अपनी उपज को करही मंडी लाने ले जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसी मार्ग से करीब 700 की आबादी वाले चौंगावा मोहल्ले के मजदूरों व किसानों का आवागमन होता है। बारिश में इस मार्ग पर किसानों ने गोबर के ढेर लगा दिए है। कई बार नाली व मार्ग के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को कहा लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। रहवासी विनोद पाटीदार, अरविंद पाटीदार, परमानंद पाटीदार, मोहन गलबल, विनोद कटारिया, सुरेंद्र कटारिया व सुनिल गलबल ने बताया इस समस्या के निराकरण के लिए शासन-प्रशासन को एक सप्ताह का समय दे रहे हैं। यदि समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो सभी चक्काजाम करने को मजबूर हो जाएंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव ने कहा- रहवासियों की मार्ग व नाली निर्माण की मांग जायज है। हमने खेत सड़क संपर्क मार्ग के तहत स्टीमेट बनाकर भेज दिया है। मंजूरी मिलने पर बारिश के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32zOodc

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA