Wednesday, September 30, 2020

मतदान 3 नवंबर को... प्रचार के लिए 33 दिन, जीत के लिए 260 किमी में 104 ग्राम पंचायतें और 175 गांव नापना होंगे

निर्वाचान आयोग ने प्रदेश में विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हाे गई। यहां 3 नवंबर को मतदान होगा। इस लिहाज से इस सीट पर उपचुनाव में प्रचार के लिए प्रत्याशियों को कुल 33 दिन (30 सितंबर से 2 नवंबर) का समय मिला है। इन 33 दिनों के भीतर प्रत्याशियों को 260 किमी से भी ज्यादा के दायरे में फैले मांधाता विधानसभा क्षेत्र के 104 ग्राम पंचायतों के 175 से अधिक गांवों को नापना होगा। मांधाता विस क्षेत्र में हरसूद व धनगांव के भी गांव शामिल हैं। मांधाता सीट पर भाजपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, जबकि निर्दलीय एवं आम आदमी पार्टी के नेता भी चुनाव लड़ने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। इधर उपचुनाव की प्रक्रिया की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनय द्विवेदी और उपनिर्वाचन अधिकारी एसएल सिंघाड़े ने कलेक्टोरेट में दी।

ऑनलाइन नामांकन जमा कराने के बाद एक कॉपी एसडीएम कार्यालय में देना होगी

रोचक... विधानसभा क्षेत्र के भेटखेड़ा में सबसे कम 58, बिल्लौदमाल में सबसे अधिक 1016 मतदाता
विस क्षेत्र में सबसे कम मतदाता बूथ क्रमांक 221 भेटखेड़ा में केवल 58 हैं। यहां मतदान का प्रतिशत 99 रहता है, जबकि सबसे ज्यादा मतदाता बूथ क्रमांक 245 बिल्लौदमाल में 1016 हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1,96,301 हैं। इसमें पुरुष 101772, महिला 94526 व अन्य 3 मतदाता हैं। वहीं मिलिट्री वोटर्स की संख्या 31 हैं, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1626 हैं। मतदान के लिए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 हजार से ज्यादा संख्या वाले मतदान केंद्रों पर 30 उप-मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ विस क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 293 हो गई है।

यह भी जानें... विस क्षेत्र में क्रिटिकल 73 व संवेदनशील 53, संपर्क क्षेत्र से दूर शेडो एरिया वाले 2 मतदान केंद्र
विस क्षेत्र में क्रिटिकल 73 व संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 53 है। वहीं संपर्क क्षेत्र से दूर वाले मतदान केंद्र केवल 2 हैं। जहां पर अतिरिक्त पुलिस बल मतदान के दौरान लगाया जाएगा। चुनाव में कुल 26 आदर्श व 2 महिला मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जबकि दूसरे जिले की सीमाओं से सटे विस क्षेत्र के 69 मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी होगी। मतदान के लिए वोटर आईडी के साथ आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, पेनकार्ड, बैंक-पोस्ट आफिस के फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय के स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, संस्थाओं के पहचानपत्र, स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं सांसद, विधायक को जारी परिचयपत्र मान्य होंगे।

दोनों पार्टियों के स्टार की संभावित सभा

भाजपा में शिवराज-सिंधिया तो कांग्रेस के प्रचार में आएंगे कमलनाथ-पायलट
उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस के स्टार प्रचारक मांधाता विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए आएंगे। भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के प्रचार में सीमए शिवराजसिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद हेमा मालिनी आ सकती हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, राजस्थान के नेता सचिन पायलट, दिग्विजयसिंह, नवजोतसिंह सिद्धू एवं राज बब्बर आ सकते हैं।

9-16 अक्टूबर तक नामांकन, 3 को मतदान व 10 नवंबर को मतगणना
नाम-निर्देशन की अधिसूचना 9 अक्टूबर को जारी होगी। 9 से 16 तक नामांकन दाखिल होंगे। फार्म की समीक्षा 17 को होगी। नाम वापसी 19 तक होगी। मतदान 3 नवंबर को और मतगणना 10 नवंबर को होगी।

मांधाता में 196306 मतदाता, 80 पार बुजुर्गों की संख्या 2436

{17वें राउंड में नरेंद्र की थी 1200 की लीड, 19वें में 1236 से हारे
जिले की एकमात्र सामान्य सीट मांधाता विस क्षेत्र में 2018 के चुनाव में भाजपा की हार चर्चा का विषय रही। यहां पर हार का ठीकरा भाजपा सांसद चौहान, पूर्व विधायक लोकेंद्रसिंह तोमर और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जिसमें मंडल अध्यक्ष के सिर फूटा था। मतगणना के 17वें राउंड में कांग्रेस के नारायण पटेल से भाजपा के नरेंद्रसिंह तोमर 1200 मतों से आगे चल रहे थे। 18वें राउंड में किल्लौद के 28 पोलिंग बूथों की ईवीएम खुली तो अंतर कम होने लगा। 19वें राउंड में तोमर 1236 वोटों से हार गए।

सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग व बैनर-पोस्टर हटाए

मूंदी | विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर 2:30 बजे बाद से ही नगर परिषद की टीम सक्रिय हो गई। कर्मचारियों ने शासकीय संपत्ति एवं खंभों पर लगे बैनर-पोस्टर निकालने शुरू कर दिए। आचार संहिता 29 सितंबर से 12 नवंबर तक मांधाता विधानसभा में प्रभावशील रहेगी। सुबह 11 बजे भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ग्राम किल्लाैद में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के साथ ग्रामीणों से रूबरू हुए। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने दादाजी धूनी वाले के दरबार में पहुंचकर मत्था टेककर दर्शन-पूजन किया।

ऐसे हुई हार-जीत
भाजपा के गढ़ और विधायक तोमर के गांव रीछफल में 700, हंतिया, टेमाचा नवलगांव में 150-150, गुजरखेड़ी-नांदिया, डुडगांव में 200-200, सुलगांव और गोल सेक्टर में 2000 वोटों से कांग्रेस से भाजपा पार्टी हार गई। किल्लौद में भाजपा की हार का आंकड़ा 2013 के चुनाव में जहां 400 था वह बढ़कर 2500 वोट हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Voting on November 3 ... 33 days for campaigning, 104 gram panchayats and 175 villages to be measured in 260 km to win


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n4D3LF

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA