बेलखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कूंड़ाकला गाँव में विगत 12 जुलाई को रेत निकासी को लेकर पूर्व विधायक पुत्र अनुराग उर्फ गोलू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाते हुए दनादन फायरिंग की थी। इस घटना को लेकर पूरे गाँव में सनसनी फैल गयी थी। उक्त मामले में पूर्व विधायक पुत्र सहित करीब 23 लोगों को आरोपी बनाया गया था। घटना के बाद से आरोपी गोलू सिंह लगातार फरार चल रहा था जिसने अपने 4 साथियों के साथ थाने पहुँचकर सरेंडर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार कूंड़ाकला गाँव में हुई घटना को लेकर राजकुमार उर्फ टीटू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अनुराग उर्फ गोलू सिंह घटना दिनांक की रात 8 से 9 बजे के बीच अपने समर्थकों के साथ गाँव पहुँचा और पूरे गाँव वालों को मारने की धमकी देते हुए अपनी बंदूक से फायरिंग की थी। घटना में उसका साला आशीष राजपूत घायल हो गया था। इसके बाद ग्रामीणांे ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को खदेड़ दिया था। हमलावर तीन चौ पहिया वाहन छोड़कर भागे थे इस दौरान एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद कार्रवाई करते हुए करीब 8 वाहन व कुछ बंदूकों की जब्ती बनाई गयी थी और करीब एक दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।
इस मामले में पूर्व विधायक पुत्र गोलू सिंह ने विपिन भुर्रक, प्रियंक उर्फ चिंकू ठाकुर, हरनाम सिंह, अमन सिंह उर्फ झब्बू निवासी बेलखेड़ा के साथ थाने पहुँचकर गिरफ्तारी दी। अनुराग सिंह उर्फ गोलू सिंह से घटना में प्रयुक्त जीप एमपी 20 ई 9035 भी जब्त की गयी है।
अधिकांश ने किया समर्पण
इस घटना में सबसे खास बात यह थी कि घटना का मुख्य आरोपी पूर्व विधायक के पुत्र गोलू सिंह को बनाया गया था जिसके कारण अारोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा। जानकारों का कहना है कि दो चार आरोपियों को छोड़कर अब तक हुईं 17 गिरफ्तारी में अधिकांश ने खुद ही थाने पहुँचकर समर्पण किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31MFgTC
No comments:
Post a Comment