ईशानगर में शनिवार की देर शाम धसान नदी के पचेर घाट पर रहस्यमय ढंग से गायब हुए बर्तन व्यापारी का शव 65 घंटे बाद करीब एक किलोमीटर दूर नदी के बीच चट्टानों में फंसा मिला है। पुलिस ने शव का छतरपुर जिला अस्पताल में पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।
ईशानगर के बर्तन व्यापारी चंद्रभान गुप्ता उर्फ चंदू शनिवार की शाम करीब 8 बजे अचानक गायब हो गए थे। धसान नदी के पचेर घाट पर उनकी बाइक और चप्पलें मिली थीं। इससे यकीन हो गया था कि वह नदी में बह गए हैं, शनिवार की देर शाम से ही पुलिस, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने कुछ प्राइवेट गोताखोर भी बुलवाए थे, सभी मिलकर चंद्रभान को खोजने के लिए पसीना बहा रहे थे।
मंगलवार को भी सुबह से तलाशी अभियान शुरू हो गया। बारिश थमने के कारण नदी का पानी कुछ नीचे आया, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे गोताखोर, होमगार्ड जवान पचेर घाट से करीब एक किलोमीटर दूर तलाश कर रहे थे। तभी नदी के बीचों बीच पानी के ऊपर एक हाथ दिखाई दिया। पहुंचकर देखा तो चंद्रभान का शव चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। सिर में जख्म था और खून भी लगा हुआ था। शव को बाहर निकाल कर पंचनामा बनाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
ईशानगर थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया कि हमारी टीम लगातार व्यापारी की तलाश कर रही थी। दोपहर में नदी के बीच चट्टानों में फंसा उनका शव मिला। उन्होंने बताया कि सिर में चोट और जख्म था, इसलिए प्रथम दृष्टया लग रहा है कि तेज बहाव के कारण बहते हुए उनका सिर चट्टान से टकराया। इसके बाद वह बेहोश होकर चट्टानों के बीच फंस कर रह गए और मौत हो गई। शव का पीएम कराया है, मर्ग कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और क्लियर हो जाएगी।
अनसुलझा सवाल : हादसा या आत्महत्या
व्यापारी चंद्रभान की मौत के पीछे एक सवाल खड़ा होता है कि यह हादसा है या उन्होंने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया कि वह पेंट शर्ट पहने हुए थे। जब गोताखोरों ने बाहर निकाला तब उनके पेंट की जेब में मोबाइल और कुछ नकदी भी मिली है। फिलहाल हम सभी पहलुओं पर जांच करेंगे। जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34UCMV9
No comments:
Post a Comment